ट्रोल्स को जवाब देते हुए Mandira Bedi के बचाव में आयीं मिनी माथुर और सोना महापात्रा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

क्या जवाब दिया मिनी माथुर ने?


अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए मिनी माथुर ने ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा है की ऐसे लोगों की हरकत देख कर उन्हें सिक फील होता है। उन्होंने ये भी बताया की किसी अजनबी या फिर अपने छोटे बच्चे के जगह मंदिरा ने खुद अंतिम स्नस्कार करके बहुत ब्रेव निर्णय लिया है और लोगों को इस बात से कैसे अंतर पर सकता है की वो क्या पहन कर अंतिम संस्कार करने गई थीं। उनके द्वारा किये गए काम की उन्होंने सराहना भी की।
Advertisment

सबसे पहले सोना महापात्रा ने दिया था ट्रॉल्स को रिप्लाई


मिनी माथुर के ट्वीट से कुछ घंटे पहले ही सिंगर सोना महापात्रा ने भी दिया था ट्रोल्स को रिप्लाई। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा की ऐसी स्टूपिडीटी को देख कर वो ज़्यादा अचंभित नहीं हैं इसलिए मंदिरा बेदी के अपने हस्बैंड के अंतिम संस्कार में क्या पहना और लोगों को उससे प्रॉब्लम है तो इसमें कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने ये भी कहा की दुनिया में बेवकूफी की कमी नहीं है।
Advertisment

हार्ट अटैक से हुई थी राज कौशल की मौत


Advertisment
मंदिरा बेदी के पति और मशहूर फिल्ममेकर राज कौशल की मौत 31 जुलाई को सुबह हार्ट अटैक के वजह से हुई थी। मुंबई के बांद्रा एरिया के शिवजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई थी और मंदिरा बेदी ने खुद अपने पति के अंतिम संस्कार की सारे रिवाज़ निभाए थे। उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत के कई सेलिब्रिटीज जैसे रोहित रॉय, विशाल दादलानी और हंसल मेहता भी पहुंचे थे।
एंटरटेनमेंट