New Update
/hindi/media/post_banners/qL4dL7Yg9vsqd3LELSjd.jpg)
क्या जवाब दिया मिनी माथुर ने?
अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट के ज़रिए मिनी माथुर ने ट्रोल्स का जवाब देते हुए कहा है की ऐसे लोगों की हरकत देख कर उन्हें सिक फील होता है। उन्होंने ये भी बताया की किसी अजनबी या फिर अपने छोटे बच्चे के जगह मंदिरा ने खुद अंतिम स्नस्कार करके बहुत ब्रेव निर्णय लिया है और लोगों को इस बात से कैसे अंतर पर सकता है की वो क्या पहन कर अंतिम संस्कार करने गई थीं। उनके द्वारा किये गए काम की उन्होंने सराहना भी की।
सबसे पहले सोना महापात्रा ने दिया था ट्रॉल्स को रिप्लाई
मिनी माथुर के ट्वीट से कुछ घंटे पहले ही सिंगर सोना महापात्रा ने भी दिया था ट्रोल्स को रिप्लाई। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा की ऐसी स्टूपिडीटी को देख कर वो ज़्यादा अचंभित नहीं हैं इसलिए मंदिरा बेदी के अपने हस्बैंड के अंतिम संस्कार में क्या पहना और लोगों को उससे प्रॉब्लम है तो इसमें कोई नयी बात नहीं है। उन्होंने ये भी कहा की दुनिया में बेवकूफी की कमी नहीं है।
हार्ट अटैक से हुई थी राज कौशल की मौत
मंदिरा बेदी के पति और मशहूर फिल्ममेकर राज कौशल की मौत 31 जुलाई को सुबह हार्ट अटैक के वजह से हुई थी। मुंबई के बांद्रा एरिया के शिवजी पार्क में उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था की गई थी और मंदिरा बेदी ने खुद अपने पति के अंतिम संस्कार की सारे रिवाज़ निभाए थे। उनके अंतिम संस्कार में फिल्म जगत के कई सेलिब्रिटीज जैसे रोहित रॉय, विशाल दादलानी और हंसल मेहता भी पहुंचे थे।