सोनम कपूर ने अपनी ईद पोस्ट से ट्रोल ब्लॉक किया - कहा सेटिसफाइयिंग

author-image
Swati Bundela
New Update
ईद ट्रोल ब्लॉक - कल ईद पर कई सेलिब्रिटीज ने अपने फैंस को विशिश दीं और और अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर पोस्ट डालीं। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने भी ऐसा ही किया और उनकी एक फिल्म का वीडियो पोस्ट किया था।

ट्रोल किसको लेकर था ?


जब सोनम ने " देखो चाँद आया " सांग पोस्ट पर डाला था तब एक ट्रोलर ने उनके कमैंट्स में लिखा कि उन्हें कितने पैसे दिए गए हैं ऐसी पोस्ट करने के लिए। इसके बाद सोनम ने उसे ब्लॉक कर दिया और लिखा " सेटिसफाइयिंग "

सोनम कपूर ने ईद पर क्या पोस्ट किया था ? सोनम कपूर ईद ट्रोल ब्लॉक


सोनम कपूर ने एक छोटी सी वीडियो डाली जो कि इनकी फिल्म ” सांवरिया ” की है और इसके इनके को – स्टार रणबीर कपूर थे। ये विद्ये सोशल मीडिया पर भी काफी समय से विअरल था क्योंकि ये ईद के चाँद को लेकर है।

इसके अलावा और किन किन सेलिब्रिटीज ने क्या क्या पोस्ट किया था ?


भूमि पेडनेकर


भूमि को कुछ समय पहल कोरोना हुआ था और कोरोना से ठीक होने के बाद से ये कोरोना में लोगों की मदद कर रही हैं। इन्होंने भी ट्विटर पर ईद मुबारक की पोस्ट डाली। भूमि ने पोस्ट में लिखा ” आज प्लान मेरा शीर खुरमा खाने का है और उसके बाद पॉजिटिव एनर्जी के साथ आगे बढ़ने का है। में अपनी ईदी मिस कर रही हूँ और कैसे हम बचपन में इसके लिए उत्तेजित रहते थे “।

शाहिद कपूर


शाहिद ने ईद के अवसर पर अपनी सेल्फी इंस्टाग्राम पर डाली। इस में इन्होंने ब्लैक कलर का उप्पेर पहन रखा है। इस पोस्ट के नीचे इन्होंने लिखा ईद मुबारक और उसके बाद चाँद और दिल।

मीरा कपूर


मीरा कपूर जो कि शाहिद की वाइफ हैं इन्होंने भी इनके इंस्टाग्रम पर एक खुद की फोटो डाली। फोटो में इन्होंने रेड और वाइट कलर की जैकेट पहन रखी है। ये जैकेट इंस्टाग्राम पर काफी वायरल भी हो रही थी।
एंटरटेनमेंट