कोरोना से डरना नहीं है बल्कि एकजुट होकर इसका सामना करना है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार तकरीबन हर शहर में लॉकडाउन की स्थिति है, लॉकडाउन सिर्फ इसलिए लगाया जा रहा है ताकि हालात को और बिगड़ने से रोका जा सके। हमें  यह समझना होगा की लॉक डाउन से डरने की या नाराज़ होने की ज़रूरत नहीं है बल्कि सरकार द्वारा कोविद-19 के लिए बनाई गई सभी गाइडलाइन्स को हमें फॉलो करना है। अब हम बात करेंगे की कोरोनावायरस के दौरान इस माहौल को पॉजिटिव कैसे बनाया जा सकता है।
Advertisment


  • अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स के साथ वीडियो कॉल्स और ग्रुप कन्वर्सेशन्स के ज़रिये टच में रहे।

  • उन सभी होब्बीएस के लिए टाइम निकाले जो आप ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में कर नहीं पाते थे।

  • भगवन का शुक्रिया अदा करे की उन्होंने आपको यह ज़िन्दगी दी।

  • अगर आपकी फॅमिली में कोई बीमार है तो अपना और उनका अच्छे से ध्यान रखे।

  • घर में पॉजिटिव माहौल बनाये।

  • बोर्ड गेम्स खेलें।

  • इम्मयूनिटी बूस्टिंग फूड्स खाये।

  • इस समय आपकी हेल्थ आपकी प्रायोरिटी है।

  • बहुत ज़रूरी होने पर ही घर से बहार निकले।

  • हमेशा मास्क लगाएं और सोशल डिस्टन्सिंग मैंटेन करें।

  • कोरोना से डरे नहीं बल्कि सेफ्टी गाइडलाइन्स फॉलो करें और सेफ रहे।


समय यकीनन मुश्किल है पर याद रखें यह वक़्त भी निकल जायेगा। जल्द ही एक उम्मीद भरी नयी सुबह फिर दस्तक देगी। हर जगह फिर से खुशहाली होगी। बस थोड़ा धीरज रखें सब ठीक हो जायेगा।
कोविद-19 पॉजिटिव रहे