Study and Work Balance : पढ़ाई और पार्ट टाइम वर्क को बैलेंस करने के लिए 4 टिप्स

Swati Bundela
12 Jul 2021
Study and Work Balance : पढ़ाई और पार्ट टाइम वर्क को बैलेंस करने के लिए 4 टिप्स

कई स्टूडेंट परिस्थितियों के कारण पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब भी कर रहे होते हैं। लेकिन इसके कारण उनकी पढ़ाई और काम दोनों में दिक्कत आ जाती हैं। जाहिर है कि दोनों साथ में करना आसान नहीं है। वह या तो ऑफिस में बॉस से डांट सुन लेते हैं या फिर पढ़ाई में पूरी तरह ध्यान नहीं दे पाते है। लेकिन हमें दोनों को साथ में बैलेंस करना आना चाहिए। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही कुछ टिप्स बताएंगे जिससे अपनी पढ़ाई और काम दोनों को बैलेंस करके कर सकते हैं। पढ़ाई वर्क बैलेंस


1. सबको इसकी जानकारी दें


दोनों काम को साथ में करने से किसी भी एक काम को करने में दिक्कत आती है। इसीलिए अपने बॉस या को वर्कर्स को पहले ही इस बारे में सूचित कर दें। अगर आप अपने एंपलॉयर को इस बारे में पहले ही जानकारी दे देंगे तो आपके पढ़ाई और काम दोनों में दिक्कत नहीं होगी।


2. शेड्यूल बनाएं


दोनों को साथ में बैलेंस करने का सबसे अच्छा तरीका है कि शेड्यूल बनाएं। पहले अपनी प्राथमिकता देखें कि आपके लिए कौन सा काम ज्यादा जरूरी है और उसको पूरा करने के लिए कितना समय लगेगा। ऐसा करने से अपना काम समय पर कर पाएंगे और उसके अलावा खुद के लिए भी थोड़ा समय निकाल पाएंगे।


3. चीजों के लिए प्लान कर लें


कई बार हमारे साथ कुछ अचानक से हो जाता है जिसके बारे में हमने सोचा भी नहीं होता है। इसीलिए उन चीजों के लिए अगर आप पहले से प्लान कर लेते हैं तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। जब आप शेड्यूल बनाएं तो उसमें से कुछ एक्स्ट्रा टाइम निकालें ताकि दूसरे काम हो या अनएक्सपेक्टेड कामों को उस समय कर सकें।


4. समय से चीजों को करें


अक्सर स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई की शुरुआत एग्जाम के 1 महीने पहले करते हैं। लेकिन ऐसा करने से दिक्कत हो सकती है । इसीलिए पहले से ही थोड़ी-थोड़ी अपनी परीक्षा की तैयारी करना शुरू कर दें। ऐसा करने से आपके ऊपर एक बार में बोझ नहीं आएगा। ऑफिस का काम भी इसी तरह डेडलाइन से पहले ही शुरू कर दें।

पढ़ाई वर्क बैलेंस

अगला आर्टिकल