New Update
/hindi/media/post_banners/qvO5FVaG8tNpGHBLPAYd.jpg)
एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने अडल्ट कंटेंट से शुरुवात की, एक ऐसी हेरोइन जो बनना चाहती थी नर्स , एक ऐसी अभिनेत्री जो टीवी शो बिग बॉस से एंटर हुई फिल्म इंडस्ट्री में , वो और कोई नहीं बॉलीवुड की सबसे सुन्दर एक्ट्रेस सनी लियॉन है।(Sunny Leone life journey in hindi) सनी लियॉन अपने टैलेंट और स्किल्स से सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि देश भर में फेमस है।
सनी लियॉन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है।इनका जन्म 13 मई 1981 को सरन्य, ओंटारियो , कनाडा में हुआ था। इनका परिवार एक सिख पंजाबी परिवार है और इनका होमटाउन है साउथ कैलिफ़ोर्निया , अमेरिका। सनी के पिता तिब्बत में जन्मे थे और दिल्ली में पले बड़े थे। उनकी माँ सिरमौर , हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गाओं की थी। सनी की पढ़ाई लिखाई कैथोलिक स्कूल से हुई थी क्योकि उनके परिवार को पब्लिक स्कूल का माहौल ठीक नहीं था। जब सनी 12 साल की हुई तो इनका परिवार USA चला गया था क्योकि इनके दादा जी चाहते थे के पूरा परिवार एक साथ रहे।
सनी की रूचि स्पोर्ट्स में भी काफ़ी थी इसलिए वो बिल्कुल एथलीट की तरह दौड़ती भागती थी और लड़को के साथ गली में हॉकी खेला करती थी। हॉकी के साथ - साथ आइस स्केटिंग सनी की फेवरेट गेम थी। इन्होने 1999 में हाई स्कूल से डिग्री हासिल की। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सनी ने नर्स बनने की इक्छा भी ज़ाहिर की और नर्सिंग की पढ़ाई शुरू कर दी। साथ ही साथ जर्मन बेकरी और jiffy lube में नौकरी भी करती थी। इसके बाद सनी ने टेक्स और रेटायर्मेंट फर्म में भी नौकरी की।
जब सनी लियॉन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी तब उस टाइम उनकी एक दोस्त हुआ करती थी, जो की एक डांसर थी। उसने सनी को कहा 'तुम बहुत सुन्दर लगती हो एक्टिंग क्यों नहीं करती ' ये बात सनी के मन में रह गयी क्योकि कही ना कही सनी को भी एक्टिंग का शौख़ था। उनकी इस डांसर सहेली ने इन्हे जॉन स्टीवेंस से मिलवाया और फिर जॉन स्टीवेंस ने इन्हे मिलवाया पैंटहाउस मैगज़ीन के मेकर से।
सनी ने वही नर्सिंग की पढ़ाई छोड़ दी और शुरुवात में पॉर्न फिल्मो ,पॉर्न मैगज़ीन में काम करना शुरू कर दिया। पॉर्न करियर की शुरुवात के लिए इन्होने अपना नाम चुना 'सनी' और पैंटहाउस के एक्स ओनर बॉब जिओसनि ने इन्हे नाम दे दिया 'लियॉन ' और इस तरह करनजीत का नाम सनी लियॉन में बदल गया।
सनी लियॉन ने पैंट हाउस के लिए फोटोज खिचवाये और उन्हें पैंट हाउस मैगज़ीन की 2001 की 'Pet of The Month' बनाया गया। और इसके बाद 2001 में ही हसलर मैगज़ीन ने सनी को 'हसलर हनी ' का सम्मान दिया। सनी आगे बढ़ती रही मेहनत करती रही और फिर 2003 में सनी लियॉन बनी 'Pent House Pet of The Year ' (Sunny Leone life journey in hindi)
बहुत कम लोग जानते है की सनी लियॉन एक मॉडल , एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ बिज़नेस वीमेन भी है। उन्होंने अपनी एक कंपनी खोली थी जिसका नाम था LLC , ये एक वेबसाइट वाली कंपनी थी जिस पे 60% कमाई भारत से आती थी यानी उस वेबसाइट को 80% लोग भारत से देखते थे। अब यहाँ से गौर करने वाली बात है के बॉलीवुड में आने से पहले ही सनी लियॉन भारत में एक सेंसेशन बन चुकी थी।
फिर साल 2003 - 2013 तक लगभग 10 साल पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद सनी ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इसके बाद सनी मेन स्ट्रीम फिल्मो में आने लगी।
सनी लियॉन का पहला मेन स्ट्रीम परफॉरमेंस था 2005 में , तब वो रेड कारपेट पर एक रिपोर्टर बनी हुई नज़र आयी थी और वो था MTV Award ,ये शो MTV India प्रोग्राम के लिए था। सनी लियॉन ने कई इंग्लिश फिल्मो और इंग्लिश टीवी शोज में काम करना शुरू कर दिया जैसे की The Girl Next Door , My Bare Lady ,मिडल मैन आदि। वैसे तो सनी इंडियन ऑडियंस को इंग्लिश फिल्मो में नज़र आती रही लेकिन हिंदी फिल्मो में पहली शुरुवात हुई थी बिग बॉस के सीजन 5 से। बिग बॉस में आते ही सनी की फैन फॉलोविंग बढ़ती चली गयी। उस समय ट्विटर पर सनी के 2 दिन में 8000 नए फॉलोवर्स जुड़ गए थे।
बिग बॉस के घर में ही डायरेक्टर महेश भट्ट की सनी पर नज़र पड़ी और महेश भट्ट ने सनी को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया , सनी लियॉन ने हाँ भर दी और फिर उन्हें मिला बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका (Sunny Leone life journey in hindi)। 2012 में रिलीज़ हुई सनी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2 ' ये फिल्म कमर्शियल तौर पर सुपर हिट फिल्म रही और फिर उसके बाद तो सनी लियॉन के सामने फिल्मो की लाइन लग गयी।
बॉलीवुड में एंट्री के बाद सनी एक के बाद एक फिल्मे करती गयी Ragini MMS 2 , Shootout at Wadala , जैकपोट , एक पहेली लीला , कुछ कुछ लोचा है,वन नाईट स्टैंड जैसी कई फिल्मो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आयी।'लैला मै लैला ' बेबी डॉल ' जैसे हिट गाने देने की वजह से बॉलीवुड में सनी लियॉन की डिमांड एक आइटम डांसर के रूप में बढ़ती चली गयी।इसके साथ - साथ सनी लियॉन ने बंगाली और मराठी फिल्मो में भी काम किया।
सनी लियॉन की लाइफ पर एक फिल्म बन रही है जो की एक वेब सीरीज है। Zee 5 उसे बना रहे है और इस वेब सीरीज का नाम है 'करनजीत कौर दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन ' । इसमें सनी का चाइल्ड हुड करैक्टर निभा रही है रायसा सुजानि , ये फिल्म हिंदी भाषा के साथ - साथ बंगाली,तमिल , तेलगु और मराठी भाषा में भी रिलीज़ होने वाली है।
सनी ने एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ राइटिंग भी की हैं उनकी लिखी हुई एक किताब 2016 में रिलीज़ हुई जिसका टाइटल थे 'Sweet Dreams '
सनी लियॉन ने 2011 में डेनियल वेबर से शादी कर ली। सनी के पति डेनियल वेबर एक म्यूजिशन और बिज़नेस मैन है। सनी के लिए डैनियल का प्यार बिल्कुल वही प्यार है जैसा हर लड़की चाहती है। डेनियल वेबर सनी के लिए खाना बनाते है, उसके लिए गिटार बजाते है, उसे हसाते है।डेनियल वेबर ने सनी को लाइफ की हर सिचुएशन में सपोर्ट किया , चाहे वो उसका करियर हो या फिर किसी भी टॉपिक पर उनका डिसीजन।
2017 में, सनी ने एक बच्ची को गोद लिया और उसका नाम निशा कौर वेबर रखा और एक इंटरव्यू में, उन्होंने यहां तक कहा कि "वह इतनी प्यारी है। जब भी वह किसी की ओर देखती है और मुस्कुराती है, वह उस इंसान के दिल को पिघला देती है। मैं निशा को एक इंडिपेंडेंट वीमेन बनाना चाहती हु "
2018 में इस खूबसूरत कपल को सेरोगेसी से जुड़वाँ बच्चे हुए जिनका नाम इन्होने ऐशर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर रखा। अपने इन बच्चो के बारे में सोचते हुए सनी ने बताया की " यह सच में गॉड की प्लानिंग है! मुझे नहीं पता था के मेरा इतना खूबसूरत परिवार होगा।हम अपने इन 3 बच्चो को पा कर बहुत खुश है, हमारा परिवार पूरा हो गया है। ”
सनी लियॉन एक एनिमल एक्टिविस्ट भी है ,सनी का मेन मोटिव स्ट्रीट एनिमल्स की नसबंदी को रोकना है। सनी के इस सोशल वर्क को PETA ने 2016 में Digital Activism Award से सम्मानित भी किया है।वह लोगो को ब्रीड्स खरीदने के बजाये इंडियन स्ट्रेज एनिमल्स को अपनाने की सलाह देती है। अब सनी एनिमल वेलफेयर के लिए कई प्रोग्राम चलाती है। इसके साथ - साथ ही वह cruelty-free fashion को बढ़ावा देने के लिए फोटोशूट भी कराती है। सनी प्रो - वेजटेरियनिज़्म को इनकरेज करती है। सनी cruelty-free लैदर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को कभी सपोर्ट नहीं करती।
एनिमल ,कॉस्मेटिक और फैशन के अलावा सनी लियॉन मुंबई में अंडर प्रिविलेगेड (privileged) बच्चो की पढाई के लिए एक स्कूल को भी फंड करती है।
सिख परिवार से आने वाली सनी को बचपन से ही बड़े - बुज़ुर्गो की सेवा करना सीखा गया है। अपनी इसी सीख पर अमल करते हुए सनी ने एक बुज़ुर्ग कपल को भी अडॉप्ट किया है ,सनी उनकी आर्थिक तौर पर और अन्य तौर पर मदद करती है।
सनी लियॉन का नाम सुनते ही हम सिर्फ उनके बोल्ड एंड हॉट इमेज अपने दिमाग में लाते है ,लेकिन सनी सिर्फ वो सनी नहीं है जो हम फिल्मो में देखते है। सनी लियॉन एक हॉट एक्ट्रेस के अलावा भी बहुत कुछ है। लोगो का कहना है के सोशल वर्क की शुरुवात घर से ही होती है ये बात साबित सनी लियॉन ने की है। बेटी गोद लेने से लेकर एनिमल राइट के लिए आवाज़ उठाना, बुज़ुर्गो की सेवा से लेकर गरीब बच्चो की पढाई में कंट्रीब्यूट करना सबकुछ करती है सनी। ये एक ऐसी वीमेन है जिसने कई स्टीरियोटाइप्स को ब्रेक किया है। सनी लियॉन इंडिया में वन ऑफ़ द स्ट्रांग विमेंस में से एक है , जो बड़ी ही ख़ूबसूरती से हर चीज़ को हैंडल करती है।
ये थी सनी लियॉन की लाइफ स्टोरी (Sunny Leone life journey in hindi)।
सनी लियॉन और उसका परिवार
सनी लियॉन का असली नाम करनजीत कौर वोहरा है।इनका जन्म 13 मई 1981 को सरन्य, ओंटारियो , कनाडा में हुआ था। इनका परिवार एक सिख पंजाबी परिवार है और इनका होमटाउन है साउथ कैलिफ़ोर्निया , अमेरिका। सनी के पिता तिब्बत में जन्मे थे और दिल्ली में पले बड़े थे। उनकी माँ सिरमौर , हिमाचल प्रदेश के एक छोटे से गाओं की थी। सनी की पढ़ाई लिखाई कैथोलिक स्कूल से हुई थी क्योकि उनके परिवार को पब्लिक स्कूल का माहौल ठीक नहीं था। जब सनी 12 साल की हुई तो इनका परिवार USA चला गया था क्योकि इनके दादा जी चाहते थे के पूरा परिवार एक साथ रहे।
पढ़ाई , स्पोर्ट्स और नौकरी
सनी की रूचि स्पोर्ट्स में भी काफ़ी थी इसलिए वो बिल्कुल एथलीट की तरह दौड़ती भागती थी और लड़को के साथ गली में हॉकी खेला करती थी। हॉकी के साथ - साथ आइस स्केटिंग सनी की फेवरेट गेम थी। इन्होने 1999 में हाई स्कूल से डिग्री हासिल की। स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद सनी ने नर्स बनने की इक्छा भी ज़ाहिर की और नर्सिंग की पढ़ाई शुरू कर दी। साथ ही साथ जर्मन बेकरी और jiffy lube में नौकरी भी करती थी। इसके बाद सनी ने टेक्स और रेटायर्मेंट फर्म में भी नौकरी की।
करनजीत से सनी लियॉन तक का सफर
जब सनी लियॉन नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी तब उस टाइम उनकी एक दोस्त हुआ करती थी, जो की एक डांसर थी। उसने सनी को कहा 'तुम बहुत सुन्दर लगती हो एक्टिंग क्यों नहीं करती ' ये बात सनी के मन में रह गयी क्योकि कही ना कही सनी को भी एक्टिंग का शौख़ था। उनकी इस डांसर सहेली ने इन्हे जॉन स्टीवेंस से मिलवाया और फिर जॉन स्टीवेंस ने इन्हे मिलवाया पैंटहाउस मैगज़ीन के मेकर से।
सनी ने वही नर्सिंग की पढ़ाई छोड़ दी और शुरुवात में पॉर्न फिल्मो ,पॉर्न मैगज़ीन में काम करना शुरू कर दिया। पॉर्न करियर की शुरुवात के लिए इन्होने अपना नाम चुना 'सनी' और पैंटहाउस के एक्स ओनर बॉब जिओसनि ने इन्हे नाम दे दिया 'लियॉन ' और इस तरह करनजीत का नाम सनी लियॉन में बदल गया।
शुरुवात में ही किये कई टाइटल अपने नाम
सनी लियॉन ने पैंट हाउस के लिए फोटोज खिचवाये और उन्हें पैंट हाउस मैगज़ीन की 2001 की 'Pet of The Month' बनाया गया। और इसके बाद 2001 में ही हसलर मैगज़ीन ने सनी को 'हसलर हनी ' का सम्मान दिया। सनी आगे बढ़ती रही मेहनत करती रही और फिर 2003 में सनी लियॉन बनी 'Pent House Pet of The Year ' (Sunny Leone life journey in hindi)
बॉलीवुड में आने से पहले ही भारत में सेंसेशन बन चुकी थी सनी
बहुत कम लोग जानते है की सनी लियॉन एक मॉडल , एक एक्ट्रेस होने के साथ साथ बिज़नेस वीमेन भी है। उन्होंने अपनी एक कंपनी खोली थी जिसका नाम था LLC , ये एक वेबसाइट वाली कंपनी थी जिस पे 60% कमाई भारत से आती थी यानी उस वेबसाइट को 80% लोग भारत से देखते थे। अब यहाँ से गौर करने वाली बात है के बॉलीवुड में आने से पहले ही सनी लियॉन भारत में एक सेंसेशन बन चुकी थी।
फिर साल 2003 - 2013 तक लगभग 10 साल पॉर्न फिल्म इंडस्ट्री में काम करने के बाद सनी ने इस इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इसके बाद सनी मेन स्ट्रीम फिल्मो में आने लगी।
MTV India के एक शो से करी भारत में करियर की शुरुवात
सनी लियॉन का पहला मेन स्ट्रीम परफॉरमेंस था 2005 में , तब वो रेड कारपेट पर एक रिपोर्टर बनी हुई नज़र आयी थी और वो था MTV Award ,ये शो MTV India प्रोग्राम के लिए था। सनी लियॉन ने कई इंग्लिश फिल्मो और इंग्लिश टीवी शोज में काम करना शुरू कर दिया जैसे की The Girl Next Door , My Bare Lady ,मिडल मैन आदि। वैसे तो सनी इंडियन ऑडियंस को इंग्लिश फिल्मो में नज़र आती रही लेकिन हिंदी फिल्मो में पहली शुरुवात हुई थी बिग बॉस के सीजन 5 से। बिग बॉस में आते ही सनी की फैन फॉलोविंग बढ़ती चली गयी। उस समय ट्विटर पर सनी के 2 दिन में 8000 नए फॉलोवर्स जुड़ गए थे।
बिग बॉस शो से मिला बॉलीवुड में एंट्री का मौका
बिग बॉस के घर में ही डायरेक्टर महेश भट्ट की सनी पर नज़र पड़ी और महेश भट्ट ने सनी को अपनी फिल्म में काम करने का ऑफर दिया , सनी लियॉन ने हाँ भर दी और फिर उन्हें मिला बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका (Sunny Leone life journey in hindi)। 2012 में रिलीज़ हुई सनी की पहली बॉलीवुड फिल्म 'जिस्म 2 ' ये फिल्म कमर्शियल तौर पर सुपर हिट फिल्म रही और फिर उसके बाद तो सनी लियॉन के सामने फिल्मो की लाइन लग गयी।
बोल्ड एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस
बॉलीवुड में एंट्री के बाद सनी एक के बाद एक फिल्मे करती गयी Ragini MMS 2 , Shootout at Wadala , जैकपोट , एक पहेली लीला , कुछ कुछ लोचा है,वन नाईट स्टैंड जैसी कई फिल्मो में लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आयी।'लैला मै लैला ' बेबी डॉल ' जैसे हिट गाने देने की वजह से बॉलीवुड में सनी लियॉन की डिमांड एक आइटम डांसर के रूप में बढ़ती चली गयी।इसके साथ - साथ सनी लियॉन ने बंगाली और मराठी फिल्मो में भी काम किया।
'2014 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च होने वाली सेलिब्रिटी सनी लियॉन'
'करनजीत कौर दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन'
सनी लियॉन की लाइफ पर एक फिल्म बन रही है जो की एक वेब सीरीज है। Zee 5 उसे बना रहे है और इस वेब सीरीज का नाम है 'करनजीत कौर दी अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ सनी लियॉन ' । इसमें सनी का चाइल्ड हुड करैक्टर निभा रही है रायसा सुजानि , ये फिल्म हिंदी भाषा के साथ - साथ बंगाली,तमिल , तेलगु और मराठी भाषा में भी रिलीज़ होने वाली है।
सनी ने एक्टिंग और मॉडलिंग के साथ राइटिंग भी की हैं उनकी लिखी हुई एक किताब 2016 में रिलीज़ हुई जिसका टाइटल थे 'Sweet Dreams '
डेनियल वेबर - एक परफेक्ट हस्बैंड
सनी लियॉन ने 2011 में डेनियल वेबर से शादी कर ली। सनी के पति डेनियल वेबर एक म्यूजिशन और बिज़नेस मैन है। सनी के लिए डैनियल का प्यार बिल्कुल वही प्यार है जैसा हर लड़की चाहती है। डेनियल वेबर सनी के लिए खाना बनाते है, उसके लिए गिटार बजाते है, उसे हसाते है।डेनियल वेबर ने सनी को लाइफ की हर सिचुएशन में सपोर्ट किया , चाहे वो उसका करियर हो या फिर किसी भी टॉपिक पर उनका डिसीजन।
सनी के 3 बच्चे - ऐशर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर और निशा कौर वेबर
2017 में, सनी ने एक बच्ची को गोद लिया और उसका नाम निशा कौर वेबर रखा और एक इंटरव्यू में, उन्होंने यहां तक कहा कि "वह इतनी प्यारी है। जब भी वह किसी की ओर देखती है और मुस्कुराती है, वह उस इंसान के दिल को पिघला देती है। मैं निशा को एक इंडिपेंडेंट वीमेन बनाना चाहती हु "
2018 में इस खूबसूरत कपल को सेरोगेसी से जुड़वाँ बच्चे हुए जिनका नाम इन्होने ऐशर सिंह वेबर, नोआ सिंह वेबर रखा। अपने इन बच्चो के बारे में सोचते हुए सनी ने बताया की " यह सच में गॉड की प्लानिंग है! मुझे नहीं पता था के मेरा इतना खूबसूरत परिवार होगा।हम अपने इन 3 बच्चो को पा कर बहुत खुश है, हमारा परिवार पूरा हो गया है। ”
सनी लियॉन एक सोशल एक्टिविस्ट
सनी लियॉन एक एनिमल एक्टिविस्ट भी है ,सनी का मेन मोटिव स्ट्रीट एनिमल्स की नसबंदी को रोकना है। सनी के इस सोशल वर्क को PETA ने 2016 में Digital Activism Award से सम्मानित भी किया है।वह लोगो को ब्रीड्स खरीदने के बजाये इंडियन स्ट्रेज एनिमल्स को अपनाने की सलाह देती है। अब सनी एनिमल वेलफेयर के लिए कई प्रोग्राम चलाती है। इसके साथ - साथ ही वह cruelty-free fashion को बढ़ावा देने के लिए फोटोशूट भी कराती है। सनी प्रो - वेजटेरियनिज़्म को इनकरेज करती है। सनी cruelty-free लैदर और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स को कभी सपोर्ट नहीं करती।
एनिमल ,कॉस्मेटिक और फैशन के अलावा सनी लियॉन मुंबई में अंडर प्रिविलेगेड (privileged) बच्चो की पढाई के लिए एक स्कूल को भी फंड करती है।
बुज़ुर्ग कपल की भी देख - भाल करती है सनी
सिख परिवार से आने वाली सनी को बचपन से ही बड़े - बुज़ुर्गो की सेवा करना सीखा गया है। अपनी इसी सीख पर अमल करते हुए सनी ने एक बुज़ुर्ग कपल को भी अडॉप्ट किया है ,सनी उनकी आर्थिक तौर पर और अन्य तौर पर मदद करती है।
सनी लियॉन का नाम सुनते ही हम सिर्फ उनके बोल्ड एंड हॉट इमेज अपने दिमाग में लाते है ,लेकिन सनी सिर्फ वो सनी नहीं है जो हम फिल्मो में देखते है। सनी लियॉन एक हॉट एक्ट्रेस के अलावा भी बहुत कुछ है। लोगो का कहना है के सोशल वर्क की शुरुवात घर से ही होती है ये बात साबित सनी लियॉन ने की है। बेटी गोद लेने से लेकर एनिमल राइट के लिए आवाज़ उठाना, बुज़ुर्गो की सेवा से लेकर गरीब बच्चो की पढाई में कंट्रीब्यूट करना सबकुछ करती है सनी। ये एक ऐसी वीमेन है जिसने कई स्टीरियोटाइप्स को ब्रेक किया है। सनी लियॉन इंडिया में वन ऑफ़ द स्ट्रांग विमेंस में से एक है , जो बड़ी ही ख़ूबसूरती से हर चीज़ को हैंडल करती है।
ये थी सनी लियॉन की लाइफ स्टोरी (Sunny Leone life journey in hindi)।