Sunny Leoni Invested in Cruelty Free Clothing Brand: PETA के क्रूरता मुक्त कपड़ों के लाइन "आई एम एनिमल" में सनी लियोन ने की इन्वेस्टमेंट

author-image
Swati Bundela
New Update


कार्यकर्ता कुणाल अवंति का ऑर्गेनिक एथलीजर लेबल "आई एम एनिमल" विश्व पशु दिवस पर लांच हुआ जिसमें अब सनी सनी लियोनी ने इन्वेस्टमेंट किया है।

Advertisment

सनी लियोन ने की क्रूरता मुक्त कपड़ो के ब्रांड में इन्वेस्टमेंट (Sunny Leoni Invested in Cruelty Free Clothing Brand)

कुणाल अवंति के ऑर्गेनिक कपड़ों की ब्रांड की लाइन कलेक्शन जीरो क्रूरता मुक्त सामानों से बनी है। जिसके वजह से इसका पर्यावरण पर कोई बुरा असर नहीं पड़ने वाला। इस नई क्लॉथिंग ब्रांड की लाइन की वजह से लोगों को पर्यावरण को बचाने का और प्राणियों को बचाने का संदेश मिलने वाला है। इस माध्यम से हमें यह जानना चाहिए कि हमने क्या बनना था और हम क्या बन कर रह गए ऐसा सनी लियोन ने कहा। पर्यावरण और अपनी और कहा कि एथनसिटी का ध्यान रखना यह हमारा कर्तव्य है।

कुणाल अवंति ने बताया कि उन्होंने जब यह बेसिक कलेक्शन शुरू करने का निर्णय लिया तो उनके ख्याल में सनी लियोन आई जिनको उन्होंने उनके इस ब्रांड के बारे में बात जो क्रूरता मुक्त कपड़ो का कलेक्शन बनाना चाहती है। कुणाल ने बताया कि सनी लियोन ने बहुत सकारात्मक तरीके से इस प्रस्ताव को अपनाया और वह इस ब्रांड में इन्वेस्टमेंट करने के लिए तैयार हो गई।

सनी लियोन को है जानवरो से बहुत प्यार

Advertisment

सनी लियोन ने बताया कि उन्हें जानवरों से बहुत प्यार है खासकर कुत्तों से। उन्होंने कहा कि जब जानवरों की सुरक्षा की बात आती है तो हमारे दिमाग में सिर्फ कुत्ते या फिर बिल्ली आती है लेकिन बाकी जानवरों का क्या हमें उन को बचाने का भी प्रयास करना चाहिए। सनी लियोन के साथ उनके पति डेनियल वेबर भी कलेक्शन जीरो में इन्वेस्टमेंट करने वाले हैं।


एंटरटेनमेंट