Supriya Pathak Cartel Release : सुप्रिया पाठक कपूर की सीरीज कार्टेल की बारे में 10 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Supriya Pathak Cartel Release - सुप्रिया पाठक की एक्टिंग करियर की शुरुवात खिचड़ी शो से हुई थी और अब यह फिल्मों में भी नज़र आने लगी हैं। खिचड़ी सीरियल में हंसा पारेख के रोल के लिए जानी जाती हैं। यह आजकल मूवीज में भी नज़र आने लगी हैं और अक्सर नेगेटिव रोल ही प्ले करती हैं। यह इस बार कार्टेल शो में दिखने वाली हैं, यह 5 क्राइम के भगवानों की कहानी है।

Supriya Pathak Cartel Release

1. रानी माई फिल्म में यह एक गैंग लीडर का रोल निभाती हैं जो कि उनके हस्बैंड किए डेथ की बाद टेक ओवर कर लेती हैं। यह मुंबई की एक बहुत इन्फ्लुएन्सिएल फैमिली से होती हैं। सुप्रिया ने कहा कि यह इस किरदार को पहले से थोड़ा हटकर करेंगी।

Advertisment

2. इस से पहले इन्होंने गोलियों की रासलीला रामलीला फिल्म में धनकोर बा का रोल प्ले किया था। इस फिल्म में मुख्य किरदारों में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह थे।

3. यह फिल्म संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट की थी और यह एक हिट फिल्म रही थी। इसके अलावा इन्होंने तूफ़ान फिल्म भी की है।

4. इस फिल्म में सुप्रिया की अलावा ऋत्विक धनजानी भी हैं। इस फिल्म में इनसाइड एज की फेमस एक्टर वायु राघवन भी हैं। इस शो में विभव रॉय, मृणाल दत्त, कृष्णा कॉल, सुश्री मिश्रा, प्रणति राइ प्रकाश और मोनिका डोगरा।

Advertisment

5. सुप्रिया पाठक ने कहा कि यह माफिया फैमिली की हेड का रोल दूसरी बार प्ले कर रही हैं और इस बार यह इसको पिछले वाले से हटकर करना चाहती हैं। उनके चलने का और बात करने का तरीका भी अलग सा है।

6. इस शो को आप ALTBalaji और MX Gold पर 20 अगस्त से देख सकते हैं। यह सीरीज मुंबई में सेट की गयी है और इस में पांच भगवन शहर की अलग अलग हिस्सों से अपना काम मैनेज करते हैं।

7. इन 5 लोगों की बीच शांति बनाएं रखने का काम रानी माई करती हैं। इस मूवी में बहुत सारे ट्विस्ट और एक्शन है।

Advertisment

एंटरटेनमेंट