Advertisment

Symptoms of Iron Deficiency : आयरन की कमी होने पर दिखाई देते है ये 5 लक्षण

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

आयरन की कमी होने पर दिखाई देते है ये 5 लक्षण (Symptoms of Iron Deficiency) -


कमजोरी महसूस करना

Advertisment

आयरन की कमी के कारण शरीर में थकान बढ़ जाती है जिससे शरीर कमजोरी महसूस करने लगता है। काम करने का मन नहीं करता। वैसे तो थकान और आलस आना आम बात है लेकिन अगर ये बिना कोई काम किये आने लगे तब आपके शरीर को ऑक्सीजन सेल्स तक पहुंचाने में दिकत हो रही है जिसके करूँ आपका एनर्जी लेवल कम हो रहा है।

डार्क सर्कल्स और दृष्टि कमजोर

Advertisment

एक बड़ा लक्षण आयरन की कमी की वजह से आपको दिखाई देगा है डार्क सर्कल्स और दृष्टि का कमजोर होना। डार्क सर्कल्स और दृष्टि कमजोर की समस्या आज कल हर दूसरे व्यक्ति को है, और इससे नींद का पूरा ना होने की वजह से होना कहा जाता है या फिर अत्यदिक फ़ोन या कंप्यूटर का इस्तेमाल करने की वजह से। लेकिन जब आपकी नींद पूरी हो फिर भी डार्क सर्कल्स दिखे तब ये आयरन की कमी की वजह से भी हो सकता है।

नाखून कमजोर होना

Advertisment

आयरन की कमी की वजह से नाखून कमजोर हो जाते है जिसक कारण वो खुद ही टूट कर गिर जाते है। कही बार अपने देखा होगा एक सफ़ेद रंग का निशान नाखून पर लेकीन हम उससे अक्सर अनदेखा कर देते है लेकिन वो निशान आयरन की कमी की वजह से होता है।

सांस फूलना

Advertisment

सांस का बार बार फूलना आयरन की कमी का एक लक्षण है। आयरन की कमी की वजह से ऑक्सीजन लेवल कम हो जाता है जिसके कारण सांस लेने में दिक्कत आने लगती है। जिसके कारण सेर करना, सीडी चढ़ना भी मुश्किल हो जाता है।

त्वचा में पीलापन

Advertisment

त्वचा में पीलापन या फिर आँखों की निचली पलको की अंदर पीलापन आयरन की कमी की वजह से हो सकता है। आपकी त्वचा अपना निखार और रंग खोने लगती है जब शरीर में हीमोग्लोबिन की कमी होने लगती है।
सेहत
Advertisment