Advertisment

कोरोनावायरस से डरने की ज़रूरत नहीं है बल्कि बचाव करने की ज़रूरत है

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

घर से कम से कम निकलना चाहिए


ध्यान रखें की घर से निकलना सिर्फ आपकी मजबूरी होनी चाहिए। अगर आप बिना काम के घर से बहार निकल रहें हैं तो अपने साथ-साथ अपने पूरे परिवार की जान जोखिम में डाल रहे हैं। यह समय घर से निकलने का बिलकुल भी नहीं है अगर आपकी कोई बहुत बड़ी मजबूरी है की बिना घर से बहार जाए आपका गुज़ारा नहीं होगा तभी घर से बाहर जाइये।
Advertisment

और पढ़ें: महिता नागराज का ग्रुप करता है कोरोनावायरस के समय में ज़रूरतमंदों की मदद
Advertisment

इम्युनिटी बूस्टर हैल्दी फ़ूड खाइये


इस खतरनाक वायरस से बचने का बस एक ही उपाए हैं अपनी इम्युनिटी स्ट्रांग रखें।  विटामिन्स और मिनरल्स से भरपूर डाइट लें और ज़्यादा से ज़्यादा गरम पानी पीएं। खुद को अनहेअल्थी फ़ूड हैबिट्स से दूर रखें और अभी बाहर का खाना बिलकुल भी न खाएं।  याद रखें की आपकी सेफ्टी आपके हाथों में है। ज़्यादा से ज़्यादा आयुर्वेदिक हर्ब्स लें।
Advertisment

रेग्युलर्ली योग करें


publive-image
Advertisment


रोज़ योग करने से हमारी बॉडी एक्टिव रहती है और हमारी इम्युनिटी भी स्ट्रांग रहती है।  योग वैसे भी हमारी हेल्थ के लिए बहुत फायदेमंद होता है। योग से हमारा शरीर फ्लेक्सिबल होता है और इससे हम काफी ज़्यादा फ्रेश भी फील करते हैं।
Advertisment

बार -बार हाथ धोएं


आपको हर 20 मिनट में अपने हाथ धोने चाहिए। बिना हाथ धोये आपको अपने आस-पास की किसी भी चीज़ को हाथ नहीं लगाना चाहिए।  बाहर से अंदर आते है आपको पहले सीधा अपने हाथ धोने चाहिए।  वायरस हाथों के ज़रिये ही हमारे मुँह में जाता है और फिर शरीर में। अपने हाथ साफ़ रखना हमारे लिए वायरस से बचने के लिए बहुत ज़रूरी है।
Advertisment

मुँह और नाक को हमेशा मास्क से ढककर बाहर जाएँ


बाहर जाते वक़्त हमेशा अपने मुँह और नाक को मास्क से ढकें।  कोरोनावायरस हमारे शरीर में हमारे नाक और मुँह के ज़रिये एंटर करता है। तो वायरस से बावहन के लिए यह बहुत ज़रूरी है की हम अपना मुँह और नाक ज़रूर मास्क से ढकें और अपना पूरा बचाव करें।

और पढ़ें: जानिए कोरोनावायरस के समय में पॉज़िटिव कैसे रहें

 
सेहत coronavirus safety कोरोनावायरस से बचाव
Advertisment