Advertisment

साईक्लोन में खुद का बचाव करने के लिए इन 5 बातों का रखें ख्याल

author-image
Swati Bundela
New Update
भारत के पश्चिमी छोर पर साल का पहला साईक्लोन "ताउते" आ खड़ा हुआ है। कई जगहों पर भारी बारिश की सम्भावना भी देखी गयी है। कोरोना की इस समय में ये साईक्लोन का आना हमें और बेचैन कर सकता है। ऐसे में ज़रूरी ये है की हम इस साईक्लोन से खुद का बचाव कर सके। साईक्लोन में खुद के बचाव हेतु इन 5 बातों पर ध्यान दे:

Advertisment

1. खुद को तैयार रखें



मौसम विभाग की जानकारियां समय समय पर चेक करते रहें और उस हिसाब से खुद को तैयार रखें। सबसे ज़रूरी है की आप इमरजेंसी किट, फ्लैशलाइट, मोमबत्ती, इजी तो मेक फ़ूड रख लें। ज़रूरी डाक्यूमेंट्स और दवाइयां वाटरप्रूफ बैग में पहले ही रख लें।

Advertisment

2. अफवाओं से बचें



सिर्फ सही जानकारी पर ही भरोसा करें जो आपको मौसम विभाग द्वारा मिलेगी। इस बात का भी ध्यान रखें की किसी भी इमरजेंसी से गुजरने के लिए आपके पास यथासंभव पैसे हो। साईक्लोन के लिए खुद को तैयार करते हुए अपने घर में बच्चों को बुज़ुर्गों को इसके बारे में अच्छे से अवगत कराये और उन्हें उनकी सुरक्षा हेतु बातें भी समझाएं।
Advertisment


3. घर के अंदर ही रहने की कोशिश करें



अगर
Advertisment
साईक्लोन के कारण आपको अपने घर को खाली करने के लिए नहीं बोला गया है तो ये ज़रूरी है की आप घर के अंदर ही खुद को सुरक्षित रखें। अपने घर में साड़ी स्विच बंद कर दे ताकि अगर आपके घर में पानी भी घुस जाये तो एलेक्ट्रोक्युशन का खतरा न हो। गैस सप्लाई और पानी सप्लाई को भी मिनीमाइज कर दें। जब तक कोई ऑफिशल जानकारी ना मिले घर से बाहर ना निकले।

4. अपने आस पास के लोगों की मदद करें

Advertisment


इस साईक्लोन के बीच में ये सबसे ज़्यादा ज़रूरी है की हम अपने आस पास के लोग और पड़ोसियों की मदद करें। अगर आपके किसी परिचित का घर साईक्लोन में फस गया है तो इसकी जानकारी राहत विभाग को जल्द से जल्द दें। ये भी बहुत ज़रूरी है की आप राहतकर्मियों का पूरा साथ दें और इस आपदा में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बचा पाएं। इन सबके बीच अपनी सुरक्षा बना कर चलना सबसे ज़्यादा ज़रूरी है।

5. साईक्लोन के बाद जल्दी किसी सामान को हाथ न लगाएं



अगर आपके घर में ज़्यादा पानी ना भी आया हो फिर भी अपने किचन के बर्तनों को ऐसे ही उठा कर यूज़ ना करें। किचन के सब सामान को अच्छे से गरम पानी में उबाल कर तब तक यूज़ करें जॉब तक आपको ये ऑफिशल जानकारी ना मिल जाये की आपके वाटर सप्लाई का पानी अब खतरे से बाहर है। बाढ़ के पानी से दूरी बना बनाकर रखें। ऐसे में घर के बच्चों और बुज़ुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
सोसाइटी
Advertisment