New Update
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बोलीं तमन्ना भाटिया
तमन्ना भाटिया ने कहा OTT प्लेटफार्म सभी एक्टर्स के लिए एक ब्लेसिंग की तरह है क्योंकि यह अब हीरो और हीरोइन की इमेज को बदलकर स्टारडम के आइडिया की डेफिनेशन बदल रहा है।
भाटिया ने बताया, "एक परफॉर्मर की तरह मेरे लिए खुद को अलग-अलग कैरेक्टर्स में अलग-अलग फॉर्मेट के साथ दिखाना एक अवसर से कम नहीं है। साथ ही हम सभी जानते हैं वेब स्पेस इस पर राइटर और एक्टर्स अपने मीडियम से लोगों के बीच बहुत कुछ दिखा सकते हैं। इसके साथ-साथ लोगों को भी हर चीज का नजरिया हर प्रकार से देखने को मिलेगा।"
तमन्ना की नवम्बर स्टोरी
हाल ही में तमन्ना भाटिया की नवंबर स्टोरी जो तमिल वेब सीरीज है को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखा गया था।
वह हर जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म और डिजिटल स्पेस की तारीफें कर रही हैं क्योंकि हर प्रकार से इंडस्ट्री में एक नया बदलाव ला रहा है साथ ही यह है लोकल चीजों में ओरिजिनेलिटी लाने में भी मदद कर रहा है।
तमन्ना की सफलताएं
तमन्ना बताती है कि जब उन्हें सात आठ साल पहले स्टारडम मिला था तब चीजें बहुत अलग थी। साउथ में यहां बहुत सारा फन फेयर है और बहुत सारे लोग आपकी तरफ सालों तक लॉयल रहते हैं। ओटीपी के साथ स्टारडम का आईडिया बदला है और एक्टर्स की इस प्रकार प्रसिद्धि धीरे धीरे गायब होना शुरू हो जाएगी।
भाटिया ने बताया किस डांस और एक्टर्स के बीच में कोटडी प्लेटफार्म पर सिर्फ एक्टर्स ही आगे बढ़ पाएंगे। परफॉर्मर्स के लिए हमेशा एक्टिव हो अच्छा कंटेंट देना बहुत जरूरी हो जाएगा। उन्हें हमेशा ही रेलीवेंट रहना पड़ेगा।
तमन्ना भाटिया के अनुसार डिजिटल प्लेटफॉर्म उन्हें स्टीरियोटाइप से निकल कर आगे बढ़ने और हर प्रकार के कैरेक्टर करने पर उत्साह दे रहे हैं।