Advertisment

5 रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म अगर आपको भी तनु वेड्स मनु फिल्म पसंद है

author-image
Swati Bundela
New Update

तनु वेड्स मनु फिल्म को रिलीज़ हुए 10 साल पूरे हो चुके हैं। ये फिल्म बहुत ही सफल फिल्म रही थी और अच्छे पैसे भी कमाए थे। इस फिल्म के किदार हैं आर माधवन, कंगना राणावत , जिमी शेरगिल, स्वरा भास्कर , ऐजाज़ खान और दीपक डोबरियाल। इस फिल्म के आलोचकों द्वारा नेगेटिव और पॉजिटिव दोनों तरह के समीक्षा मिले। ये फिल्म मंजोरंजक, अप्रत्याशित और अपरंपरागत थी और इसको काफी सराहा भी गया। इसके किरदार तनु और मनु ने बहुत तारीफें बटोरी थी और आज तक बटोरते हैं ।

Advertisment

आज हम आपको बताएंगे ऐसी 5 रोमेंटिक कॉमेडी अगर आपको भी तनु वेड्स मनु फिल्म पसंद है।

1. हँसी तो फसी

ये प्रोडूसर करन जोहर और अनुराग कश्यप की रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है। इस फिल्म के किरदार मे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा और अदा शर्मा। इस फिल्म में निखिल ( सिद्धार्थ ) अपनी मंगेतर (परिणीति ) की बहन (अदा ) को अपनी शादी खराब करने से बचाने की कोशिश करता है और वो खुद बहन से प्यार कर बैठता है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और परिणीति की केमिस्ट्री को बहुत तारीफें मिली।

Advertisment

 

2. दम लगाकर हईशा

ये फिल्म है आयुष्मान खुराना और भूमी पेडनेकर की है। ये भी एक रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है । इस फिल्म की कहानी मे बताया गया है अगर आप की शादी जिससे हुई है आप उसे पसंद नहीं करते तो क्या करें।

Advertisment

 

3. ब्रेक के बाद

इस रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म के किरदार हैं दीपिका पादुकोण और इमरान खान। ये फिल्म है बचपन के ऐसे दोस्तों के बारें मे जिनको प्यार हो जाता है और फिर ब्रेक अप हो जाता हैं और आखिर मे फिर से प्यार हो जाता है।

Advertisment

 

4. शुभ मंगल सावधान


ये एक ऐसी रोमेंटिक कॉमेडी फिल्म है जिसके किरदार आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर को पांच नॉमिनेशंस मिले थे। ये नॉमिनेशंस 63 फ़िल्म्फरे अवार्डस में मिले थे।

Advertisment

 

5. बरैली की बर्फी


इस रोमेंटिक कॉमेडी फिम के किरदार हैं कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राओ। इस फिल्म को बहुत ज्यादा पॉजिटिव समीक्षा मिली थी। इसमें कृति एक बुक को पढ़ती हैं जिसकी किरदार की कहानी हूबहू उनके जैसी होती है और वो उस किताब के लेखक को ढूढ़ने लग जाती हैं जिस से उन्हें आखिर में प्यार हो जाता हैं।

Advertisment

 



Advertisment

एंटरटेनमेंट
Advertisment