/hindi/media/post_banners/1OwKog0zDMZtHxR7DGjA.jpg)
Tapsee Pannu Films: 1 अगस्त 1987में जन्मी तापसी पन्नू अपने बहुमुखी किरदारों और फिल्मों के लिए जानी जाती है। 2010 में तेलुगु फिल्म "झुम्मान्दी नादम" से शुरआत करने वाली पिंक गर्ल आज बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए है और डायरेक्टर और प्रोडूसर की पसंदीदा बनी हुई है। उनकी झोली में शाबाश मिठू, ब्लर, वो लड़की है कहा, लूप लपेटा आदि फिल्में है।
1. थप्पड़
अपने करियर में उन्होंने काफी पावरफुल रोले प्ले किए है।इंडिपेंडेंट गर्ल अमृता का रोल निभाकर उन्होंने भारतीय समाज में भारतीय औरत की स्थिति को बहुत अच्छे ढंग से दर्शाया है। एक छोटी सी बात कभी छोटी नहीं हो सकती यह तापसी ने अपने अभिनय से बहुत अच्छे से दर्शाया है।
2. आदुकलम
तापसी ऐसी पहली अभिनेत्री होगी जिन्होंने अपने करियर में सबसे ज़्यादा लीड रोले प्ले किए होएंगे। तापसी ने तेलगु , हिंदी, तमिल भाषाओं में कई फिल्में की है। नेशनल अवार्ड जीत चुकी यह तमिल फिल्म से लोगों ने तापसी पन्नू को नोटिस करना शुरू किया।
3. पिंक
पिंक में मृणाल अरोड़ा का रोल निभाकर तापसी ने समाज की एक ओर गलत सोच जो की कंसेंट को "सीरियसली न लेना" को खत्म करने की कोशिश की है। पिंक मूवी में लोगों की घटिया मानसिकता को पेश किया हैं और बताया है हर बार लड़की की गलती नहीं होती है।
4. बदला
बदला मे अपनी जबरदस्त व पावरफुल परफॉरमेंस से सबके मन को छू लिया। तापसी और अमिताभ बच्चन की कोर्टरूम, ट्रेजेडी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की। लोगों ने इस वेल क्राफ्टेड सस्पेंस थ्रिलर को काफी एन्जॉय किया।
5. मुल्क
तापसी पन्नू ने कोर्ट रूम ड्रामा में अपनी किस्मत आज़मा कर और बेहतरीन परफॉरमेंस देकर सबको एंटरटेन किया है। तापसी पन्नू की फिल्म चॉइस तारीफ के काबिल है, हर एक फिल्म से समाज की गलत बातों को उठाकर और सही बात को लोगों तक पहुँचाने का काम बखूबी निभाया है जैसे कि इसमें जिहाद।