Film Shabaash Mithu: तापसी पन्नू ने बताया डायरेक्टर चेंज से ज़्यादा अंतर नहीं पड़ेगा

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

सृजित मुखर्जी होंगे फिल्म के नए डायरेक्टर


तापसी पन्नू की फिल्म शाबाश मिठू का डायरेक्टर चेंज हो चुका है। पहले इसे "रईस" फिल्म डायरेक्ट कर चुके डायरेक्टर राहुल ढोलकिया निर्देशित करने वाले थे पर अब इस बंगाली फिल्मों के मशहूर डायरेक्टर सृजित मुखर्जी डायरेक्ट करने वाले हैं। गौरतलब है की सृजित मुखर्जी ने अवार्ड विनिंग बांग्ला मूवीज जैसे "गुमनामी" और "ऑटोग्राफ" का निर्देशन किया है। इसके साथ ही साथ उन्होंने विद्या बालन अभिनीत हिंदी फिल्म "बेगम जान" का निर्देशन भी किया है।
Advertisment

तापसी ने बताया डायरेक्टर चेंज के बारे में


फिल्म में डायरेक्टर के चेंज होने पर अब तापसी ने बताया है की ये बहुत ही दुर्भाग्य है की राहुल ढोलकिया इसे अब निर्देशित नहीं कर पाएंगे क्योंकि इस महामारी के कारण उनके शेड्यूल में चैंजेस हुए है। उन्होंने ये भी बताया की ये फैसला सबका म्यूच्यूअल डिसिशन था क्योंकि सिर्फ 6 दिन की शूटिंग ही हुई थी। अभी उन्हें नहीं पता की आगे क्या प्लान्स बनाए हैं और सृजित मुखर्जी इस फिल्म को अब आगे कैसे बढ़ाएंगे।
Advertisment

बहन शगुन के साथ अभी रूस में है तापसी


इस समय तापसी अपनी बहन के साथ रूस में छुट्टियां मन रही हैं और वापस आने के बाद अपने शूटिंग के बारे में उन्होंने बताया है। उनके मुताबिक जब वो वापस आएँगी तो वो सृजित मुखर्जी से मिल कर फिल्म के लिए नए प्लान्स सॉर्ट आउट करेंगी। उन्होनें ये भी बताया की वो बहुत साल से उनके साथ काम करना चाहती थीं पर कुछ वर्कआउट नहीं हो पाया। अब अचानक से उन दोनों को साथ काम करने का मौका मिला है तो वो इसका पूरा लाभ उठाना चाहती हैं।
Advertisment

उनके लिए नहीं बदलेगा ज़्यादा कुछ


तापसी ने बताया की डायरेक्टर चेंज से उनके लिए चीज़ें ज़्यादा बदलने वाली नहीं हैं। उनके हिसाब से वो जब भी सेट पर जाएँगी ये निर्देशक के ऊपर है की वो कहाँ से फिर फिल्म स्टार्ट करना चाहते हैं। एक क्रिकेट ड्रिवेन स्टोरी होने के कारण उनका मानना है की अभी उन्हें फिल्म की शूटिंग मानसून के बाद ही स्टार्ट करने मिलेगी। फिल्म के 6 दिन के शूट के बारे में उन्होंने बताया की उन्होंने कुछ क्रिकेटिंग सीक्वेंस फिल्म किये हैं तब के जब
Advertisment
मिताली राज अपना इंटरनेशनल करियर स्टार्ट करने वाली थीं। तापसी ने बताया की उन्हें फिर से अपने स्किल्स पर थोड़ा काम करना पड़ेगा।
एंटरटेनमेंट न्यूज़