Advertisment

Tapsee Pannu Rashmi Rocket: तापसी रश्मि रॉकेट के ट्रेलर रिस्पांस को देखकर हुई खुश, इंस्टाग्राम से ज़ाहिर की ख़ुशी

author-image
Swati Bundela
New Update

Tapsee Pannu Rashmi Rocket - कल तापसी पन्नू की फिल्म रश्मि रॉकेट का ट्रेलर रिलीज़ हुआ था। इसका ट्रेलर लोगों को बेहद पसंद आया है और पोस्ट से लोगों इसको सभी जगह शेयर भी किया है। तापसी ट्रेलर के लिए इतना अच्छा रिस्पांस देखने के बाद बेहद खुश हैं और उन्होंने उनके इंस्टाग्राम पर एक पिक्चर भी पोस्ट की है। उन्होंने हस्ते हुए रश्मि रॉकेट फिल्म से ही एक फोटो पोस्ट की है और लिखा कि अगर मुझे पता होता लोगों को ट्रेलर इतना पसंद आएगा तो मेरा रिएक्शन हमेशा ऐसा ही रहता।

Advertisment

https://twitter.com/raghuvendras/status/1441069079444418568?s=19

तापसी पन्नू की नयी फिल्म रश्मि रॉकेट की कहानी क्या है?

यह फिल्म एक जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट के आस पास घूमती है। यह उन एथलिट के लिए है जिन्हें इस टेस्ट का नाम देकर धोका दिया जाता है। इस में तापसी एक ऐसी लड़की के रूप में दिख रही हैं जो अपने हक़ के लिए लड़ने के लिए पूरी जान लगा देती हैं और आखिर में जीतकर बताती हैं।

Advertisment

फिल्म में जब तापसी यानि रश्मि इंडिया के लिए खेलने जाती हैं तो टेस्ट के नाम पर इनके साथ स्कैम होता हैं और इन्हें गेम से बैन कर दिया जाता है। इससे चारों तरफ इनकी बदनामी होती और इन्हें लोग बहुत बुरा भला कहते हैं। इस टेस्ट का नाम जेंडर वेरिफिकेशन टेस्ट होता है और इसके चलते इनको फ़र्ज़ी केस में फसा दिया जाता है।

https://twitter.com/taapsee/status/1441029134004600835

तापसी देश के लिए खेलती हैं और कानून से हक़ मांगती हैं (Tapsee Pannu Rashmi Rocket)

Advertisment

इस फिल्म के ज़रिए हर एक लड़की को एथलिट को उसके हक़ के लिए लड़ने के लिए हिम्मत मिलेगी। तापसी फिल्म में इन्होंने ह्यूमन राइट्स वायलेशन का केस फाइल करती हैं और इसमें इनके लॉयर का रोल निभाने वाले अभिषेक इनका साथ देते हैं। यह इंडिया के एथलिट की सिचुएशन बहुत करीब से दर्शाते हैं और लोगों को एक नयी चीज़ के बारे में पता लगता है। यह एक इंस्पिरेशनल फिल्म में न सिर्फ एथलिट के लिए बल्कि महिलाओं के लिए भी।

तापसी पन्नू का करियर कैसा चल रहा है?

इस फिल्म के डायरेक्टर आकर्ष खुराना हैं और यह 15 अक्टूबर को रिलीज़ कर दी जाएगी। इस फिल्म के लिए तापसी ने थिएटर को छोड़ OTT पर रिलीज़ करने का फैसला लिया है। इससे पहले भी इनकी दो फिल्में हसीन दिलरुबा और एनाबेले सेतुपति OTT पर ही रिलीज़ हुई थी। तापसी इसके अलावा भी 3 से 4 फिल्मों पर काम कर रही हैं और इनका करियर अभी बेहद अच्छा चल रहा है। यह हमेशा एक स्ट्रांग पर्सनालिटी वाली सिलेक्टेड स्टोरीज करती हैं जो लोगों और समाज के लिए जरुरी होती हैं जैसे कि थप्पड़।

Advertisment

Pic Credit : Tapsee Pannu Instagram 





Advertisment








एंटरटेनमेंट
Advertisment