Advertisment

Teachers Suspended At Agra: 5 शिक्षिकाओं को स्कूल के क्लास में "लहंगा" गाने पर नाचने के लिए किया गया सस्पेंड

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Teachers Suspended At Agra: आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे आगरा के एक स्कूल की शिक्षिकाएँ है एक गाने पर क्लासरूम में नाच रहे हैं। इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन 5 शिक्षिकाओं को किया गया सस्पेंड।

शिक्षिकाओं के नाचने का वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा के सरकारी प्रायमरी स्कूल में 5 टीचर को अनैतिक व्यवहार के लिए सस्पेंड किया गया। यह 4 शिक्षिकाएं एक फेमस गाना "लहंगा" पर क्लास में नाच रही थी जिला एक वीडियो बना था। ये वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया गया। इन पांच टीचर को शनिवार को सस्पेंड किया गया जोकि बेसिक एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा काम कर रही थी। सस्पेंड करने का निर्णय वीडियो के वायरल होने के बाद लिया गया।

Advertisment

जिस समय शिक्षिकाएं क्लास रूम में नाच कर रही थी उस समय क्लास में बच्चे नहीं थे, क्लासेस ऑनलाइन थी। यह मामला सामने आने के बाद इसके बारे में सभी जानकारी पता लगाने का आदेश दिया गया। सस्पेंड करने के बाद पांचो शिक्षिकाओं को और हेड टीचर को स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया। इनमें से 4 लोगों ने स्पष्टीकरण दिया लेकिन एक ने नहीं दिया।

शिक्षिको के अनैतिक व्यवहार के लिए उन्हें किया गया सस्पेंड (Teachers Suspended At Agra)

स्कूल के हेड टीचर दिनेश चंद्र परिहार ने कहा कि जिस दिन या घटना हुई उस दिन वह स्कूल में उपस्थित नहीं थे और वह एक वर्कशॉप अटेंड करने के लिए ब्लॉक रिसोर्स सेंटर गए थे। शिक्षिकाओं ने जो स्पष्टीकरण दिया वह असंतोषजनक था। जिस वजह से स्कूल की इमेज खराब करने के लिए और एजुकेशन डिपार्टमेंट की इमेज खराब करने के लिए इन चारों शिक्षिकाओं को सस्पेंड किया गया। बताया गया कि शिक्षिकाओं का यह व्यवहार अनैतिक था और स्कूल के समय ऐसी हरकतें करना यह साधारण बात नहीं है।



न्यूज़
Advertisment