कैटरीना कैफ विक्की कौशल की सगाई ? जानिये कटरीना की मैनेजमेंट टीम का अफवाहों पर क्या कहना है

author-image
Swati Bundela
New Update


कैटरीना कैफ विक्की कौशल की सगाई: कल सोशल मीडिया पर जैसे ही ये खबर आई की कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) सगाई (engagement) करने वाले है ,उनके फैंस ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। दोनों की सगाई को लेकर तरह -तरह के मीम्स बनने लगे।

Advertisment

लेकिन सोचने वाली बात ये है कि दोनों एक्टर्स को कभी भी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हुए नहीं देखा है और न ही उन्होंने खुद अपनी इस सगाई की खबर की पुष्टि की थी। सोशल मीडिया पर इन अफवाहों को रोकने के लिए कटरीना कैफ की मैनेजमेंट एजेंसी की टीम को सामने आना पड़ा और इन अफवाहों का सच बताया।

कब आई कैफ और कौशल की सगाई की खबरें

दरअसल बुधवार को इंटरनेट पर अचानक कैफ और कौशल की सगाई की खबरें सामने आईं। उनके रिश्ते को लेकर अटकलें पिछले एक साल से अधिक समय से चल रही हैं क्योंकि दोनों को कई जगह अक्सर एक साथ देखा जाता था। नईअफवाहों के मुताबिक़ कपल का रोका सेरेमनी हो चुकी थी और अब वह कुछ महीनो में सगाई करने वाले थे।

कैटरीना कैफ विक्की कौशल की सगाई ? जानिये कटरीना की मैनेजमेंट टीम का अफवाहों पर क्या कहना है

Advertisment

इन अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कैफ के प्रवक्ता ने कहा, "कोई रोका समारोह नहीं हुआ है। वह जल्द ही टाइगर 3 की शूटिंग के लिए जा रही है। ” सगाई की खबरों के बीच दोनों की एक पुरानी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जा रही थी। उस फोटो में कैफ लाल लहंगे में और कौशल सफेद कुर्ता पायजामा में नज़र आ रहे है। जबकि यह फोटो असलियत में 2019 में अनिल कपूर की दिवाली बैश की थी।

फ़ीचर इमेज क्रेडिट: बॉलीवुड लाइफ


एंटरटेनमेंट