Thalaivi Online Leaked: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी'

author-image
Swati Bundela
New Update


Thalaivi Online Leaked: तमिलनाडु में पांच बार मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता की लाइफ पर आधारित फिल्म 'थलाईवी' 10 सितम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई। इस फिल्म को लेकर काफी लम्बे समय से कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सुर्ख़ियों में रहीं हैं। लेकिन एक खबर ने फिल्म के मेकर और कंगना को झटका दे दिया। बताया जा रहा है कि फिल्म के रिलीज़ होते ही उसे ऑनलाइन लीक कर दिया गया। इस बात का फिल्म की कमाई पर क्या असर पड़ेगा ये तो देखने लायक है। फिलहाल नज़र डालते हैं इस खबर की डिटेल्स पर- 

Advertisment

Thalaivi Online Leaked: रिलीज होते ही ऑनलाइन लीक हुई 'थलाइवी'

10 सितम्बर को फिल्म के रिलीज़ के बाद उसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा था। ये देख कर फिल्म के मेकर्स काफी खुश थे। लेकिन अचानक ही खबर आयी कि फिल्म कुछ पायरेटेड साइट्स पर अपलोड हो चुकी है और लोग उन्हें फ्री में ऑनलाइन माधयम से देख रहें हैं। बताया जा रहा है कि तमिलरॉकर्स (Tamilrockerz), मूवीरुल्ज (Movierulz) और टेलीग्राम पर कुछ ऐसे ग्रुप बने हुए हैं, जो नई फिल्मों को लीक कर देते हैं। इन्ही में फिल्म 'थलाईवी' भी रिलीज़ के तुरंत बाद लीक हो गयी।

दर्शकों को था फिल्म का इंतज़ार

दरअसल मेकर्स और कंगना खुद भी इस फिल्म को अपने करियर की बेस्ट फिल्म मानती हैं। ऐसे में इस फिल्म से उनको बहुत आस है। रिलीज़ से पहले ही इस फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा जा सकता है। जब कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर को डाला तो उनके फंस के कमैंट्स की लड़ियाँ लग गई। लोग फिल्म के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। ऐसे में ऑनलाइन लीक हो जाने का असर फिल्म की कमाई पर देखने को मिल सकता है। 

फिल्म में अपने लुक को लेकर कंगना हैं काफी एक्साइटेड

बता दें कि फिल्म में कंगना ने जयललिता की भूमिका निभाने के लिए 20 किलो वजन बढ़ाया था। उनकी मेहनत को दर्शकों ने सोशल मीडिया पर बहुत सराहा और सभी दर्शक फिल्म रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहे थे। फिल्म राजनेता जयललिता जी की कहानी ब्यान करती है, जिन्होंने कम उम्र में फिल्मों में काम किया और आगे चल कर पांच बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रहीं।

Advertisment

न्यूज़ एंटरटेनमेंट