फ़िल्म 'थलाइवी' का गाना हुआ रिलीज़, सोशल मीडिया के ज़रिए कंगना ने दी जानकारी

author-image
Swati Bundela
New Update
जे. जयललिता (J Jayalalithaa) के जीवन पर आधारित है। फ़िल्म 'थलाइवी' में अभिनेत्री कंगना रनौत ने राजनीतिज्ञ जे. जयललिता का किरदार निभाया है। साथ ही, फ़िल्म में प्रकाश राज, जिशु सेनगुप्ता, भाग्यश्री, अरविंद स्वामी, नासर, पूर्णा भी सपोर्टिंग रोल्स में नजर आएंगे। Thalaivi Song Release news in hindi 

इससे पहले अभिनेत्री कंगना ने फ़िल्म 'थलाइवी' का ट्रैलर अपने सोशल मीडिया हैन्डल पर शेयर किया था। और फ़िल्म की रिलीज़ डेट बताते हुए लिखा था – ''टू जया अम्मा, उनकी बर्थ ऐनिवर्सरी पर। सिनेमा की सूरत बदलने से लेकर एक पूरे राज्य को बदलने तक, अम्मा ने कई किस्मतों को बदला है। इनकी स्टोरी को जानिए, 'थलाइवी' सिनेमा में 23 अप्रैल, 2021

इस फिल्म में, अभिनेत्री कंगना रनौत के अलावा तीन अन्य महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से जानी जाने वाली अभिनेत्री भाग्यश्री, ने फ़िल्म 'थलाइवी' में जे. जयललिता की माँ का किरदार निभाया है। भाग्यश्री इस फिल्म से फ़िल्मों में 11 साल बाद दुबारा से आ रही हैं। इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) से बात करते वक्त 'भाग्यश्री' ने कहा कि फ़िल्म में उनके कंगना के साथ कुछ ही सीन हैं, और वो बेहतरीन रूप से उभर कर आए हैं।

तमिल हिट फ़िल्म ‘रोजा’ की जानी-मानी अभिनेत्री मधू शाह इस फ़िल्म में मुख्यमंत्री एम जी रामचंद्रन (MG Ramachandran) की पत्नी जानकी रामचंद्रन (Janaki Ramachandran) का किरदार निभा रही हैं। इसी के साथ, अभिनेत्री पूर्णा फिल्म में शशिकला (Sasikala) का किरदार निभाती नज़र आएंगी। Thalaivi Song Release news in hindi
Thalaivi Song Release news in hindi एंटरटेनमेंट