Advertisment

थलाइवी ट्रेलर आउट: कंगना रनौत की फिल्म थलाइवी की यात्रा

author-image
Swati Bundela
New Update
जन्मदिन  23 मार्च  के अवसर पर जारी किया गया है । ट्रेलर में अभिनेता से राजनेता बने जे जयललिता के जीवन के बारे में बताया है। और सिनेमा से  राजनीति तक की की बड़ी यात्रा पर कब्जा करने का वादा किया गया है। विजय द्वारा निर्देशित, थलाइवी का निर्माण विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह द्वारा किया गया है और इसमें अरविंद स्वामी भी हैं। ट्रेलर लॉन्च के लिए बिल्ट-अप के तौर पर रानौत ने कल ही फिल्म का एक मोशन पोस्टर शेयर किया था।
Advertisment
थलाइवी ट्रेलर आउट

फिल्म के लिए २० किलो बढ़ाया व घटाया -

Advertisment

रानौत ने सोशल मीडिया पर खुलासा किया कि उन्हें इस भूमिका के लिए करीब 20 किलोग्राम वजन बढ़ाना पड़ा और फिर २० किलो कम करना पड़ा, और वो भी उन्होंने ये सब सिर्फ कुछ ही महीनों में किया ।

उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया, "20 किलो का वज़न बढ़ा कर और कुछ ही महीनों में इसे खोना केवल एकमात्र चुनौती नहीं थी, जिसका मैंने इस एपिक बायोपिक को फिल्माने के दौरान सामना किया था। इंतजार अब बस ख़त्म होने ही वाला है कुछ ही घंटों में जाया हमेशा के लिये आपकी हों जाएगी।
Advertisment


https://twitter.com/KanganaTeam/status/1373820957119279104
Advertisment

शास्त्रीय नृत्य भी सीखा -


इससे पहले अभिनेता ने खुलासा किया था कि थलाइवी में उनकी भूमिका के लिए उनके शरीर में परिवर्तन और शास्त्रीय नृत्य सीखना, उनकी पीठ को "गंभीर" रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था। "मैंने भारतीय स्क्रीन पर पहला सुपर ह्यूमन गर्ल का रोल किया है , में अपने शरीर का ध्यन्यवाद करती हूँ जो ३० की उम्र में भी सुन्दर है और साथ ही में मजबूत भी। ऐसा दिखने के कारण, मेरे 30 के दशक में मुझे 'थलाइवी' के लिए 20 किलोग्राम हासिल करना था और भरतनाट्यम करना था, इससे मेरी पीठ को काफी चोट आयी , लेकिन किसी भूमिका को पुरे तरह निभाने की संतुष्टि से बड़ा नहीं था ।
एंटरटेनमेंट थलाइवी
Advertisment