/hindi/media/post_banners/bt1nPlvgAOfMlhQLdefU.jpeg)
हैप्पी कपल राकेश और शमिता का रिश्ता: बिग बॉस ओटीटी की शुरुआत में राकेश और शमिता की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा था। राकेश और शमिता की बढ़ती नजदीकियां शो को एक नया एंगल दे रहीं हैं। इस हफ्ते संडे का वार में शमिता ने अपने और राकेश के बीच बढ़ रहीं दूरियों का जिक्र किया। आये जानते हैं कैसे ये हैप्पी कपल हो रहें हैं एक दूसरे से दूर-
हैप्पी कपल राकेश और शमिता का रिश्ता
हाल ही के कुछ एपिसोड्स में देखा जा रहा है कि राकेश, दिव्या अग्रवाल के ज्यादा करीब हो गए हैं। दोनों काफी टाइम साथ में बिताते हैं। इन सबके बीच शमिता शो में काफी कंफ्यूज दिख रहीं हैं। बता दें कि शो के शुरूआती एपिसोड्स में राकेश और शमिता कि दोस्ती और उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया गया। दोनों एकदूसरे के साथ काफी कम्फर्टेबले नज़र आते रहे हैं। शमिता ने करण जौहर को बताया कि शो की शुरुआत में राकेश उन्हें बोलते थे कि उन्हें शमिता काफी पसंद हैं, वो उन्हें स्ट्रॉन्ग लड़की लगती हैं।
'राकेश बदल गए हैं' - शमिता
इस संडे के वार में जब करण जौहर ने शमिता से राकेश के बारे में पूछा तो शमिता ने बताया कि किस तरह राकेश और उनका रिश्ता अब पहले जैसा बिल्कुल नहीं रहा। शमिता ने यहां तक कहा कि राकेश कि वजह से उन्हें इंसल्ट फील होता है। शमिता ने आगे बताया कि राकेश में काफी बड़काओ आगया है, जैसे कोई इंसान रातों रात कोई और इंसान बन गया हो। शमिता ने कहा कि उन्हें खुद पर ही गुस्सा आ रहा है कि राकेश के साथ ये दूरियां बहार कैसी दिख रही होंगी। वो आगे कहती हैं कि राकेश उन्हें ऐसा फील करवाते हैं जैसे वो उनके पीछे पड़ी हों।
क्या मोड़ लेगा राकेश और शमिता का रिश्ता?
इन दिनों राकेश दिव्या अग्रवाल के काफी करीब दिख रहें हैं, जिस वजह से शमिता को काफी दुःख पहुँच रहा है। शमिता ने करण जौहर को बताया कि राकेश के बिहेवियर में बदलाव से उनका दिल टूट गया है। बता दें कि बिग बॉस अब अपने फाइनल स्टेज पर पहुँच चूका है। 18 सितम्बर को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है। दर्शकों में जितनी एक्ससाइटमेंट विनर को लेकर है, उतनी ही राकेश और शमिता के रिलेशनशिप को लेकर के है। हालाँकि बीते कुछ हफ़्तों में दूरिया काफी बढ़ गयी हैं, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि इनका रिश्ता आगे क्या मोड़ लेगा।