Advertisment

The Empire Release : कुणाल कपूर और शबाना आज़मी की सीरीज होगी आज से ऑनलाइन उपलब्ध

author image
Swati Bundela
27 Aug 2021
The Empire Release : कुणाल कपूर और शबाना आज़मी की सीरीज होगी आज से ऑनलाइन उपलब्ध

शबाना आज़मी और कुणाल कपूर स्टारर द एम्पायर रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है और आज यह OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ भी कर दी जाएगी। इस फिल्म का वेट फैंस लम्बे वक़्त से कर रहे हैं इसलिए आज हम आपको फिल्म से जुडी सभी डिटेल्स देंगे कि आप इसको कहां और कब देख सकते हैं। कोरोना के चलते आजकल सभी फिल्म और सीरीज ऑनलाइन ही रिलीज़ की जा रही हैं और फैंस इन्हें घर बैठे देख भी रहे हैं। फिल्म और सीरीज के मेकर्स लोगों को एंटरटेन करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं और खूब मेहनत कर रहे हैं। 

Advertisment

The Empire की कहानी क्या है?

The Empire में शबाना आज़मी और कुणाल कपूर के अलावा मिताक्षरा कुमार और दृष्टि धामी भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। आठ-एपिसोड का शो पीढ़ियों के माध्यम से मुगल साम्राज्य के उत्थान और पतन की कहानी है। इसमें बाबर से औरंगजेब तक का राज शामिल है। “फरगना की घाटी से समरकंद और उससे आगे तक”। आपको बता दे कि इसे स्ट्रीमिंग पर “भारत का अब तक का सबसे बड़ा टीवी शो” के रूप में बिल किया गया, द एम्पायर डिजिटल स्पेस में शायद ही कभी देखा जाने वाला बड़े पैमाने पर नाटक होगा।

The Empire कब और कहां देखें?

Advertisment

The Empire Film आज 27 अगस्त से डिज्नी+हॉटस्टार पर दोपहर 12 बजे IST पर रिलीज होगी। स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म ने ट्विटर पर लिखा, “शायबानी की त्वचा में उतरना। हॉटस्टार स्पेशल्स द एम्पायर, 27 अगस्त को स्ट्रीमिंग कीजिये सभी एपिसोड।”

शबाना आज़मी ने बाबर की दादी अइसन दौलत बेगम की भूमिका निभाई है। इंडिया टुडे से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए आज़मी ने कहा कि वह हमेशा से एक ऐतिहासिक किरदार निभाना चाहती थीं। “ऐसन दौलत बेगम इतनी दिलचस्प महिला हैं,” उसने कहा। अभिनेत्री ने आगे कहा कि “किंगमेकर” हमेशा एक पुरुष होता है लेकिन यहां एक महिला है जो साम्राज्य की सभी साजिशों को संभाल रही है।





wp:paragraph

/wp:paragraph
Advertisment
Advertisment