Advertisment

The Empire वेब सीरीज : यहाँ जानिए इस अपकमिंग पीरियड ड्रामा से जुड़ी हर एक बात

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

The Empire वेब सीरीज : पीरियड ड्रामा The Empire दो दिनों में रिलीज़ के लिए तैयार है। कुणाल कपूर, शबाना आज़मी स्टारर ये वेब सीरीज आपको मुगल साम्राज्य में ले जायेंगे। इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता निखिल आडवाणी द्वारा बनाया गया है और इसके डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार है, इन्होने संजय लीला भंसाली की हिट बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में भी काम किया है।

The Empire वेब सीरीज : यहाँ जानिए इस अपकमिंग पीरियड ड्रामा से जुड़ी हर एक बात


Advertisment

  • The Empire वेब सीरीज में रंग दे बसंती के कुणाल कपूर और अनुभवी अभिनेत्री शबाना आज़मी मुख्य भूमिका निभाएंगे। कपूर मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर का किरदार निभाएंगे, वहीं आजमी किंगमेकर और बाबर की दादी ऐसन दौलत बेगम की भूमिका निभाएगी।

  • इसमें टेलीविजन स्टार दृष्टि धामी भी हैं, जो बाबर की बड़ी बहन खानजादा बेगम, डिनो मोरिया, नवागंतुक सहर बंबा (हुमायूं की मां), आदित्य सील (हुमायूं) और राहुल देव (वजीर खान, बाबर के संरक्षक के रूप में) की भूमिका निभाती हैं।

  • आठ-एपिसोड का शो पीढ़ियों के माध्यम से मुगल साम्राज्य के उत्थान और पतन की कहानी है। इसमें बाबर से औरंगजेब तक का राज शामिल है।

  • इस वेब सीरीज की कहानी एम्पायर ऑफ द मोगुल (Empire of the Moghul) बुक पर आधारित है।

  • आपको बता दे कि इसे स्ट्रीमिंग पर “भारत का अब तक का सबसे बड़ा टीवी शो” के रूप में बिल किया गया, द एम्पायर डिजिटल स्पेस में शायद ही कभी देखा जाने वाला बड़े पैमाने पर नाटक होगा।

  • इस वेब सीरीज को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निखिल आडवाणी ने बनाया है और इसके डायरेक्टर मिताक्षरा कुमार है।

  • द एम्पायर सीज़न 1 के सभी एपिसोड शुक्रवार (27 अगस्त) को OTT प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।

  • द एम्पायर पूरे यूएस, यूके, कनाडा और सिंगापुर में डिज्नी+हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी। सुब्स्क्रिब्शन वाला कोई भी व्यक्ति इसे आसानी से देख पायेगा।


ये भी पढ़िए : दृष्टि धामी के डिजिटल डेब्यू शो द एम्पायर से उनका फर्स्ट लुक हुआ आउट

Advertisment

एंटरटेनमेंट
Advertisment