Advertisment

लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद मैं यह करना चाहूंगी

author-image
Swati Bundela
New Update
जैसा की सब जानते ही हैं कोरोनावायरस के बढ़ते केसेस की वजह से भारत में नेशनवाइड लॉकडाउन बढ़कर 3 मई करदिया गया है । ऐसे में हम सब इतने फ्री हो गये हैं की हमारे पास सोचने के लिए बहुत टाइम है । इस बीच हम बहुत चीज़ों की प्लानिंग भी कर सकती हैं , जैसे की लॉक डाउन खत्म होते ही आप किस से मिलेंगे क्या करेंगे । इतने टाइम से जो आप पार्टी टालते आरहे थे अब आप उसकी प्लानिंग भी कर सकेंगे । तो ऐसा ही कुछ मैंने भी अपने फ्री टाइम पे सोचा । मैंने भी कई सारे प्लान्स बनाये है उन चीज़ो के जो मैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद करना चाहूंगी , और वो चीज़े हैं :

Advertisment

कॉलेज जाना चाहूंगी



ये मेरी सबसे पहली इच्छा इसलिए है क्योंकि आज कल के दिनों में हम सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं और हमारा हमारी टीचर्स और दोस्तों से साथ कोई फेस तो फेस टच नहीं रहा । ऐसे भी कॉलेज को मिस करना ज़ाहिर सी बात है । लॉकडाउन खत्म होते ही मैं चाहूंगी की मेरे कॉलेज जल्दी से जल्दी ओपन हो जाये ताकि में कॉलेज जाके अपने दोस्तों से भी मिलूं और उनसे पुराने जैसे हांड़ी मज़ाक वाली बातें करूं ।

Advertisment

अपने फेवरेट फ़ूड आउटलेट जाउंगी



हालाँकि डोमिनोस और कुछ रेस्टोरेंट्स खुले हुए हैं लेकिन कोरोनावायरस के टाइम पे कहीं भी बाहर से खाना मंगवाना खतरे से खाली नहीं है । हमे नहीं पता की हमारे लिए जो खाना बनारहा है या जो डिलीवरी कर रहा है वो कोरोना पॉजिटिव है या नेगेटिव और फिर ऐसे में चांस भी क्यों लेना । इसलिए हमने घर पे डिलीवरी करवाने वाला कोई भी फ़ूड आइटम नहीं मंगवाया । कोरोना लॉकडाउन खत्म होने बाद में इसलिए ही अपने फेवरेट आउटलेट जाना चाहूंगी ।

लोगों को खाना बाँटना चाहूंगी



हालाँकि, लोगों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत इस काम की अभी है पर में ये अभी नहीं कर सकती । लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी डेली वेज वर्कर्स को तुरंत काम मिलजाए , ये शायद पॉसिबल न हो । इसी वजह से मैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे ज़्यादा अफेक्टेड लोगों को खुद के हाथ से खाना देना चाहूंगी ।
सेहत
Advertisment