New Update
/hindi/media/post_banners/qqqi1ax4ahQhPalc0Xj2.jpg)
कॉलेज जाना चाहूंगी
ये मेरी सबसे पहली इच्छा इसलिए है क्योंकि आज कल के दिनों में हम सिर्फ ऑनलाइन क्लासेज ले रहे हैं और हमारा हमारी टीचर्स और दोस्तों से साथ कोई फेस तो फेस टच नहीं रहा । ऐसे भी कॉलेज को मिस करना ज़ाहिर सी बात है । लॉकडाउन खत्म होते ही मैं चाहूंगी की मेरे कॉलेज जल्दी से जल्दी ओपन हो जाये ताकि में कॉलेज जाके अपने दोस्तों से भी मिलूं और उनसे पुराने जैसे हांड़ी मज़ाक वाली बातें करूं ।
अपने फेवरेट फ़ूड आउटलेट जाउंगी
हालाँकि डोमिनोस और कुछ रेस्टोरेंट्स खुले हुए हैं लेकिन कोरोनावायरस के टाइम पे कहीं भी बाहर से खाना मंगवाना खतरे से खाली नहीं है । हमे नहीं पता की हमारे लिए जो खाना बनारहा है या जो डिलीवरी कर रहा है वो कोरोना पॉजिटिव है या नेगेटिव और फिर ऐसे में चांस भी क्यों लेना । इसलिए हमने घर पे डिलीवरी करवाने वाला कोई भी फ़ूड आइटम नहीं मंगवाया । कोरोना लॉकडाउन खत्म होने बाद में इसलिए ही अपने फेवरेट आउटलेट जाना चाहूंगी ।
लोगों को खाना बाँटना चाहूंगी
हालाँकि, लोगों को सबसे ज़्यादा ज़रूरत इस काम की अभी है पर में ये अभी नहीं कर सकती । लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी डेली वेज वर्कर्स को तुरंत काम मिलजाए , ये शायद पॉसिबल न हो । इसी वजह से मैं लॉकडाउन खत्म होने के बाद सबसे ज़्यादा अफेक्टेड लोगों को खुद के हाथ से खाना देना चाहूंगी ।