Advertisment

Things Parents Should Never Do: 7 चीजें जो आपको अपने बच्चों की मौजूदगी में कभी नहीं करनी चाहिए

author-image
Swati Bundela
New Update



Advertisment

Things Parents Should Never Do: अक्सर पेरेंट्स के बीच किसी बात या मुद्दे को लेकर बहस हो जाती है। लेकिन जब यह बच्चों के सामने हो, तो उन पर इसका इमोशनल और मेंटल दोनों ही तरह से बुरा असर पड़ता है। कपल के बीच चीजों या किसी विषय को लेकर असहमति हो सकती है। लेकिन, जिम्मेदार माता-पिता होने के नाते, आपको यह समझना होगा, कि अपने बच्चे के सामने रोजाना झगड़े करने से उन पर बहुत बुरा इफेक्ट पड़ सकता है। यह न केवल उनके बचपन को खराब कर सकता है, बल्कि सारी जिंदगी इन इमोशनल घावों को भरने नहीं देता है। इसलिए, पेरेंट्स के झगड़ों से बच्चों पर पड़ने वाले इफेक्ट को ध्यान में रखें।

Things Parents Should Never Do: आइए आपको बताते है, ऐसी कौन-कौन-सी चीज़े है, जो बच्चों के सामने कभी नहीं करनी चाहिए।



Advertisment

1. पार्टनर से लड़ना

साथ रहने पर कपल्स के बीच मनमुटाव होने की पॉसिबिलिटी रहती है, पर अपने बच्चों के सामने बहस करना, ना ही एक अच्छी परवरिश की निशानी है, और ना ही अच्छे माँ-पापा होने की, अगर आप अपने पार्टनर की किसी बात से डिसअग्री करते है, तो आपको अपना व्यवहार बच्चो के सामने थोड़ा काबू करना होगा, और अगर बात संभल में ना आ रही है, तो बंद कमरे में अपनी बहस करे।

2. गैजेट्स पर ज्यादातर टाइम स्पेंड करना

Advertisment

यदि आपको लगता है, कि आपका बच्चा गैजेट्स (टैबलेट/स्मार्टफोन/लैपटॉप) के साथ ज्यादा टाइम बिता रहा है, तो ऐसा इसलिए है, क्योंकि उन्होंने आपको गैजेट्स के साथ अपना टाइम बिताते हुए देखा है। बच्चे छोटे होते है, उनको जैसा आप दिखाओगे, वैसा ही वो सीखेंगे, और वही उनका व्यवहार बन जायेगा। उनके सामने आप अपना फोन या टैबलेट एक तरफ रख दें, और किताबें पढ़ने में अधिक समय बिताएं, बाहर खेलें और उनके साथ उनके बचपन को जीए। 

3. स्मोकिंग या शराब पीना

माता-पिता को बच्चों के सामने स्मोकिंग और शराब पीने से बचना चाहिए, क्योंकि पॉसिबिलिटी है, कि वे छोटी उम्र में वो भी इन आदतों को अपना सकते है, वो भी आपसे छुपकर, जब आप स्मोकिंग करते हैं, तो यह न केवल आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है, बल्कि आपके बच्चे स्मोकिंग के रूप में इसके शिकार होते हैं। उनके साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे सांस की समस्या, अस्थमा, कान में इन्फेक्शन आदि।

Advertisment

4. गुस्से में अपना कंट्रोल खोना

गुस्सा आना एक नार्मल ह्यूमन इमोशंस है। जब आप माता-पिता हों, तो गुस्सा आना सामान्य है। लेकिन गुस्से का नेगेटिव इफ़ेक्ट भी हो सकता है, खासकर जब आप इसे अपने बच्चों के सामने रख रहे हों। हर बार जब आप अपना कंट्रोल खोते हैं, तो आप उनके मन में डर पैदा कर रहे होते हैं, और इसी वजह से वो आपसे दूर-दूर रहने लगेंगे।

5. गरीब लोग गलत तरीके से बात करना

Advertisment

माता-पिता अपने बच्चों के लिए रोल मॉडल होते हैं। आपका बच्चा आपकी ओर देखता है- आप कैसे व्यवहार करते हैं, यह उन्हें सीधे इफ़ेक्ट करता है। किसी के बारे में गलत बोलने से आपके बच्चे पर बुरा इफ़ेक्ट पड़ेगा। इसके अलावा, वे वैसे ही व्यवहार करना शुरू कर देंगे, जैसे आप अन्य लोगों के साथ करते हैं। 

6. अपने पार्टनर को गली देना

अपने बच्चों के सामने अपशब्दों या अपशब्दों का प्रयोग करना कभी भी ठीक न समझें, क्योंकि वे नहीं समझेंगे। वे अनजाने में ही आपकी नकल करके उसका इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे, यह सोचकर कि यह मजेदार है। जल्द ही, गलत शब्दों का डेली यूज़ उपयोग आदत बन जाएगा।

Advertisment

7. दूसरे बच्चों से तुलना करना

हम सभी को यह अच्छा लगता है, जब हमारे बच्चे अच्छी परफॉरमेंस देते है, तब चाहे वह ऐकडेमिक, खेल या किसी भी एक्टिविटी में हो। हालांकि, माता-पिता यह भूल जाते हैं, कि उनकी हाई एक्सपेक्टेशन उनके बच्चों पर प्रेशर डाल सकती हैं। हर बच्चा अलग होता है, और उसकी अलग केपिसिटी होती हैं। उनकी छोटी-छोटी उपलब्धियों में भी उनकी तारीफ करने की कोशिश करें।



पेरेंटिंग
Advertisment