Advertisment

Interview Tips: इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान

author-image
New Update
Interview Tips

एजुकेशन को पूरा करने के बाद जॉब के लिए पहली बार इंटरव्‍यू करना सबके लिए मुश्किल होता है। इंटरव्यू में न सिर्फ आपके ज्ञान कि परीक्षा होती है बल्कि आपके कैरेक्टर के साथ-साथ आपके बेहेवियर और पर्सनालिटी का भी टेस्ट होता है। यह कह सकते हैं कि कुल मिलाकर इंटरव्यू आपके ओवरआल पर्सनालिटी को जज करता है और यह फैसला करता है कि क्या आप उस पोस्ट के लिए या जॉब के लिए एक सही कैंडिडेट हैं या नहीं? 

Advertisment

Interview Tips: इंटरव्यू देने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान  

कंपनी के बारें में रखें पूरी जानकारी 

जिस भी कंपनी में आप इंटरव्‍यू देने जा रहे हैं, उसके बारे में पहले पूरी जानकारी ले लें। कंपनी के कल्‍चरव कार्य के बारे में जानने के लिए कंपनी के बेवसाइट पर विजिट करें। साथ ही अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो कंपनी में पहले से काम करता है, तो आप उससे भी जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Advertisment

कुछ प्रश्नों के उत्‍तर पहले से तैयार रखें

इंटरव्‍यू में पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों के बारे में पहले से पूरी तैयारी कर लें। ताकि आप कम समय में एक स्पष्ट प्रतिक्रियादे सकें। इंटरव्‍यू में कुछ प्रश्‍न होते हैं, जो सभी से पूछे जाते हैं। जैसे- आप मुझे अपने बारे में कुछ बताएं? आप हमारी कंपनी के बारे में क्या जानते हैं? इस नौकरी में आपकी दिलचस्पी क्‍यों है? आप अपनी सबसे बड़ी ताकत और कमजोरी बताएं? आपकी वेतन आवश्यकताएं क्या हैं? आदि।

मॉक इंटरव्यू से बढ़ेगी हिम्मत 

Advertisment

इंटरव्यू देने जाने से पहले दोस्तों या परिवार के सदस्यों के साथ मॉक इंटरव्यू के माध्‍यम से प्रैक्टिस करें। खासकर यदि किसी को इंटरव्यू का अनुभव है तो उसके साथ मिलकर तैयारी करें। यह आपका आत्मविश्वास बढ़ाने में मदद करेगा।

ध्यान से सुने और सोच-समझकर आंसर दें 

इंटरव्यू के दौरान आपके लिए इससे खराब बात और कुछ नहीं हो सकती कि आप साक्षात्कारकर्ता से उनका प्रश्न दोबारा दोहराने के लिए कहें वो भी तब जब आपका खुद का ध्यान कहीं और था। आपके जरा से ध्यान भटकाने से कहीं ऐसा न हो कि आप अयोग्य करार दिए जायें। अधिकांश इंटरव्यू सामान्यत: 15 मिनट से अधिक नहीं चलते और एक घंटे से ज्यादा तो बिल्कुल नहीं। इसलिए उस छोटे से समय के दौरान संवाद पर ध्यान बनाये रखें और सकारात्मक रहें।

Advertisment

बॉडी लैंग्वेज का रखें ख्याल 

इंटरव्यू के दौरान सही प्रकार से बैठने का बहुत महत्व है। कमर को सीधा रखें और शांत बैठें। आवश्यकतानुसार संवाद की गति को बनाये रखने के लिए थोड़ा आगे भी झुक सकते हैं परंतु बहुत अधिक नहीं। साक्षात्कारकर्ता को ध्यान से सुनें तथा नजर मिलाकर बात करें। यदि आप संवाद के दौरान दायें बायें देखेंगें तो इससे यह संदेश जायेगा कि आपमें विश्वास की कमी है और यह आपके लिए नकारात्मक हो सकता है।

इंटरव्यू
Advertisment