Advertisment

बेटी को कॉलेज जाने से पहले क्या सिखाएं ?

author-image
Swati Bundela
New Update
कॉलेज लाइफ का टाइम आ जाता है । कॉलेज लाइफ हर किसी के लिए बहुत जरुरी होती है इसलिए अगर आपकी बेटी भी कॉलेज जाने वाली है तो उसको जरुरी है कि आप कुछ जरुरी बातें सिखाएं जैसे कि अकेले कैसे रहना, खुदके कपडे धोना, बाहरी लोगों से बचना और कैसे एन्जॉय करना। बेटी को कॉलेज जाने से पहले सिखाएं ये बातें -
Advertisment

1. कपडे मैनेज करना


जब बच्चे घर से दूर जाते हैं तो घर के बेसिक कामों को लेकर बहुत परेशान रहते हैं। इसलिए आप उनको पहले से ही सिखाएं कि कैसे अलग अलग करके कपडे धोने होते हैं कैसे गरम कपडे धोने चाहिए अगर बाहर दे रहे हैं तो कैसे दें कलर का कैसे ध्यान रखें।
Advertisment

2. अपनी खुद की गाड़ी मेन्टेन करना सिखाएं


जब बच्चे बाहर जाते हैं तो कुछ समय के बाद उनको गाड़ी लेनी ही पड़ती है। क्योंकि बड़े बड़े शहरों में ट्रेवल वगेरा करना बहुत मुश्किल हो जाता है । उनको सिखाएं कैसे गाड़ी की सर्विसिंग कैसे  कराइ जाती है , टायर्स कैसे चेक करते हैं , सेफ्टी के लिए क्या क्या करना होता है, आयल कितने समय बाद चेंज करना होता है।
Advertisment

3. कॉलेज में नयी चीज़ें करना सिखाएं


जब बच्चे नए नए
Advertisment
कॉलेज जाते हैं तब वो हर चीज़ को लेकर बहुत डरे हुए होते हैं , इसके कारण वो कई बार नई चीज़ें ट्राई भी नहीं करते हैं। इसलिए उनको सब समझाएं और बताएं की नयी चीज़ें ट्राई करने में कुछ गलत नहीं है और करना चाहिए।

4. कॉलेज की पढाई कॉलेज दोस्तों से ऊपर रखें

Advertisment

आप अपनी बच्ची को प्रैक्टिकल होना सिखाएं और कहें कि उनका बाहर जाने का मैन मकसद अच्छी पढाई है इसलिए उस पर ध्यान दें और बाकि चीज़ों से ऊपर रखें।

5. रिलेशनशिप में खुद की रेस्पेक्ट करें

Advertisment

कॉलेज लाइफ में अक्सर बच्चे बहुत मुश्किल चीज़ों में फसजाते हैं उनकी रिलेशनशिप्स के कारण। इसलिए बच्ची को बताएं कि किसी भी रिलेशनशिप से ऊपर खुद को रखें और और दूसरे किसी की भी बेज़्ज़ती ना करें।
पेरेंटिंग
Advertisment