/hindi/media/post_banners/94Pjd8GHLgpeXvRbZkot.jpg)
Three Sisters Die By Suicide: हाल ही में एक खबर सामने आ रही हैं जिसमे बताया जा रहा है की उत्तर प्रदेश के जौनपुर इलाके से। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में तीन बहनों ने गुरुवार देर रात को अपनी जान दे दी। पुलिस ने इस केस बारे में कुछ जरूरी बातें बताई हैं हालांकि इनकी मृत्यु का कारण पूरी तरह से पता नहीं है। पुलिस के सुपरिटेंडेंट में इस घटना के बारे में शुक्रवार यानी आज बताया। जानिए इस केस के बारे में जरूरी बातें।
उत्तर प्रदेश के इस आत्महत्या के मामला के बारे में जरूरी बातें
1. यूपी के जौनपुर जिले में गुरुवार की रात को, ट्रेन के आगे कूदकर तीन बहनों ने अपनी जान दे दी, इसके बारे में एक पुलिस अधिकारी ने बताया।
2. शहर के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि, अरिहोली गांव के लेट राजेंद्र प्रसाद गौतम की बेटियां प्रीति (16), काजल (14) और आरती (11) ने गुरुवार रात बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर रेल सेक्शन पर रेलवे क्रॉसिंग पर जेन्सेन धरन एक्सप्रेस ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।
3. पुलिस को संदेह है कि गरीबी ने बहनों को इतना बड़ा कदम उठाने के लिए प्रेरित किया होगा।
4. पिता गौतम की 9 साल पहले मृत्यु हो गई थी और उनकी मां पिछले तीन वर्षों से विजुअली इंपेयर्ड हैं। इनका एक भाई भी है जिसका नाम है गणेश। तीनों लड़कियां अपने भाई गणेश के साथ मिलकर घर चलाने के लिए काम करती थीं।
5. तीनों बहनें शाम के 7 बजे से ही घर से लापता थीं और 11 बजे उनके पड़ोसियों ने तलाश शुरू कर दी और उन्हें कुछ समय बाद सूचना मिलती है कि तीनों ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है।
6. गेटमैन प्रदीप ने मल्टीलेटेड बॉडी को देखकर, श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन के सुप्रिटेंडेंट मनोज कुमार को सूचना दी। एसपी ने बताया कि, उनकी बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
7. हालांकि, अभी तीनों बहनों के परिवार की स्तिथि और हालत के बारे में कोई खबर नहीं मिली।