Advertisment

Tips To Move On After Breakup: ब्रेकअप के बाद मूवऑन करने के लिए टिप्स

author-image
Swati Bundela
New Update
doubt

ब्रेकअप के बाद मूवऑन

Advertisment

आप एक रिश्ते को बचाने के लिए लाख कोशिशें कर सकते हैं, लेकिन अगर वह रिश्ता आपकी मन की शांति को भंग करता है तो वह लंबे समय तक नहीं चल सकता है। आप किसी से प्यार कर सकते हैं लेकिन यह जानने पर की शायद उस इंसान के साथ आप अपनी जिंदगी व्यतीत नही कर सकते, ऐसे हाल में अलग होना दोनों इंसानो के लिए एक बेहतर विक्लप होता है।

किसी रिश्ते में ब्रेकअप के बहुत से कारण हो सकते है और इससे होने वाली तकलीफ से निकलना थोड़ा मुशकिल होता है पर नामुमकिन नहीं है।

खुदको वक्त दें 

Advertisment

ब्रेकअप के बाद आपको अपने आप को भरपूर समय देने की आवश्यकता होती है। आपको खुदको बेहतर तरीके से समझने की जरूरत होती है। आप दूसरे व्यक्ति से क्या चाहते हैं या क्या अपेक्षाएं रखते हैं यह समझने के लिए अपने आपको वक्त दीजिए। साथ ही यह भी जानिये कि आप दूसरों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाए हैं। या आपका पार्टनर आपसे जो उम्मीद करता है वह आप खुद से उम्मीद करते हैं या नहीं। खुद को वक्त देना और समझना आपको दोबारा वही गलतियां दोहराने से बचा सकता है।

दूसरे रिश्ते में जाने की जल्दी ना करें 

मूवओन करने का मतलब एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में जाना नहीं होता है। बल्कि इसका मतलब है कि आप खुद पर अपने पुराने रिश्तों का बोझ ना ठोकर चलें। अगर आप किसी दूसरे रिश्तें मे आना चाहते हैं तो सुनिश्चित कर ले की आप पुराने एहसास या अफसोस अपने साथ लेकर ना चलें। आप नए रिश्ते मे अपने आपको इन्वेंस्ट करने के लिए अच्छे से तैयार हैं यह सुनिश्चित अवश्य कर लें। क्योंकि आपका पार्टनर अवश्य आपकी तकलीफ में आपका साथ देगा मगर वह इसका भार उठाए यह उचित नही होगा।

Advertisment

अपने पार्टनर की बुराई न करें 

अगर आपको किसी रिश्ते से बाहर आना है, तो उस इंसान के लिए नकारात्मक बातें या विचार अपने मन में रख कर आप कभी उससे बाहर नहीं आ सकते हैं। क्योंकि नकारात्मक बातें आपके गुस्से व ईष्य का कारण होती हैं।जो आपको उस समय और स्थान से मानसिक रूप से बाहर नही आने देती हैं।

खुद की बेहतरी की और बढे 

ब्रेकअप के बाद अपनी जरूरतों, अपने भावों को समझे। यह समझे की आपने क्या गलत किया और आप किस चीज के योग्य हैं? अगर आपका दूसरे के प्रति रवियां खराब था तो उस पर काम करें। ब्रेकअप से हुई तकलीफ को वक्त के साथ डील करें। अपने दोस्तों - साथियों की मदद ले। लेकिन ध्यान रखें की उनके प्रति भी आप संवेदनशील रहे और उनपर खुद का भार ना डाले।

ब्रेकअप से निकलने की एक अवधि होती है। यह एक बुरा दौर हो सकता है लेकिन गस दौर को आपको या आपके जीवन को परिभाषित ना करने दें। खुद को वक्तु दे और सबसे पहले खुद से प्यार करें।

post breakup tips hindi Relationship Advice
Advertisment