Advertisment

Tips to Prevent Dengue Malaria : बरसात में डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए क्या करें?

author-image
Swati Bundela
New Update
Tips to Prevent Dengue Malaria - बरसात का मौसम साथ में कई सारी बीमारियां लेकर आता है। बरसात में सभी तरफ पानी होने कारण से मच्छर ज्यादा पनपते हैं और फिर वह काटते हैं। आजकल सभी जगह दिल्ली और उत्तरप्रदेश में डेंगू मलेरिया के केसेस तेज़ी से बढ़ते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसे में जरुरी है कि हम सावधानी बरतें। यह बीमारी बच्चों में ज्यादा होती है और इसको होने के सिम्पटम्स हैं तेज भुकार आना, हाँथ पैर में दर्द होना और ठण्ड लगना। इससे बचने के लिए सबसे जरुरी होता है कुछ चीज़ों को घर में अपनाना जो आज हम आपको बताएंगे -

Advertisment

Tips to Prevent Dengue Malaria -



1. नीम के पत्तों का धुआँ करें

Advertisment


नीम में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं और इनकी पत्तियों का धुआँ करने से मच्छर मर जाते हैं या फिर भाग जाते हैं। इसलिए सुबह शाम जिस हिसाब से आपके घर में मच्छर हों उस हिसाब से इसका धुआँ करें।

2. पानी जमा न होने दें

Advertisment


मानसून में पानी जमा होने के कारण मच्छरों की ब्रीडिंग बढ़ जाती है और इस वजह से आपको मलेरिया हो सकता है। इसलिए मच्छरों के बाईट से बचने के लिए मच्छरदानी और मॉस्क्वीटो रेपेलेंट का प्रयोग करते रहें।

3. घर को साफ रखें

Advertisment


मानसून में अपने घर को साफ़ रखना बहुत ज़रूरी है ताकि किसी तरह के कीटाणु आपके घर में प्रवेश ना कर पाए। बैक्टीरिया को ब्रीडिंग से बचाने के लिए ये बहुत ज़रूरी उपाय है।

4. आल आउट हमेशा कमरे में रखें

Advertisment


बरसात के मौसम में आप कभी भी बिना आल आउट के न सोएं। सोते वक़्त हमें इतना अहसास नहीं होता है और हमें बहुत मच्छर काट लेते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि घर में सभी सदस्यों के कमरे में आल आउट लगाएं।

5. इम्युनिटी पर ध्यान दें



कोशिश करें की जितना हो सके आप गरम पानी का ही सेवन करें ताकि आपको जल्दी सर्दी-ज़ुखाम ना हों। इसके अलावा अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए दही का सेवन करें जिसमे प्रोबायोटिक प्रॉपर्टीज होती हैं जो आपके शरीर को जर्म्स के अटैक से बचाती है।
सेहत
Advertisment