Advertisment

जानिए कैसे काम का स्ट्रेस दूर करें

author-image
Swati Bundela
New Update
काम का स्ट्रेस दूर करें – काम का स्ट्रेस किसे नहीं होता ? आज कल हर व्यक्ति को वर्क स्ट्रेस रहता है। वर्क स्ट्रेस होना तो साधारण बात है। आज के समय में जहाँ हर जगह कम्पीटीशन इतना बढ़ गया है , हर इंसान को अपने काम का लोड भी बढ़ गया है। पर इस स्ट्रेस को आप कैसे मैनेज करते हैं यह ज़रूरी बात है। अगर आप अपने काम के स्ट्रेस या टेंशन आप पर ज्यादा प्रभाव डालता है तो यह चिंता करने वाली बात है। आपके काम की वजह से आपके निजी संबंधों पर असर नहीं पढ़ना चाहिए।

Advertisment


इसके लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।



Advertisment
5 टिप्स काम के स्ट्रेस को कम करने के –

1. सबसे पहले आपके स्ट्रेस का कारण पहचाने-

Advertisment


काम का स्ट्रेस आपको कई कारणों की वजह से हो सकता है। जैसे की



  • बॉस से न बनना


  • ज्यादा वर्क लोड


  • कम सैलरी


  • पसंद का काम न मिलना, इत्यादि


Advertisment


जब आपको अपने स्ट्रेस का कारण पता होगा तब आप उसका हल निकाल पाएंगे। जिस भी वजह से आपको स्ट्रेस को उसे ठीक करने का प्रयास करें।

2. मन की बात शेयर करें-

Advertisment


आपको किसी भी चीज़ का स्ट्रेस हो , उसे एक बार अपने किसी करीबी व्यक्ति से शेयर ज़रूर करना चाहिए ।अपने पार्टनर से या किसी दोस्त से या अपने घरवालों से परेशानी के बारे में बात करें। ऐसा करने से आपको आपकी परेशानी का हल मिल जायेगा।

3. लाइफस्टाइल सुधारें-

Advertisment


एक हेल्दी लाइफस्टाइल मेन्टेन करना बहुत आवश्यक है । जैसे की –



  • सही समय पर सोना


  • ठीक समय पर उठना


  • समय पर खाना ,और


  • काम समय पर खत्म करना


Advertisment


अगर आप अपनी दिनचर्या को ठीक से प्लान करेंगे तो आपको कोई समस्या नहीं आएगी।

4. सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाएं-



हम सोशल मीडिया पे दुनिया भर की चीज़ें देख कर खुद को कम समझने लगते हैं। दूसरों की चीज़ें देखकर हमें बुरा लगता है। जबकि ज़रूरी नहीं की वह सच्चाई भी हो। सोशल मीडिया एक दिखावे की दुनिया है हमें यह समझना होगा। और हमें खुदकी तुलना दूसरों से नहीं करनी है।

5. स्मोकिंग और ड्रिंकिंग से दूर रहें-



अक्सर देखा जाता है की लोग स्ट्रेस दूर करने के लिए स्मोकिंग और ड्रिंकिंग करने लगते हैं पर लॉन्ग टर्म में यह आपको नुकसान पहुँचाता है। स्मोकिंग और ड्रिंकिंग का सेहत पर भी बुरा असर पड़ता है और नयी बीमारियाँ होने लगती हैं, और स्ट्रेस बड़ता है। इसलिए आप इन पदार्थों से दूरी बनायें तो अच्छा है। काम का स्ट्रेस दूर करें
सेहत
Advertisment