New Update
/hindi/media/post_banners/QCEOBv6ufx6r1PeoLhET.jpg)
कौन है नेहा मेहता ?
नेहा मेहता को टीवी शो तारक मेहता के उल्टा चश्मा में अंजली के किरदार में देखा गया। 12 साल इस नाटक में काम करने के बाद नेहा मेहता को खूब सारी प्रसिद्धि मिल चुकी है।
लेकिन पिछले साल उन्होंने इस शो को अलविदा कहने का मन बनाया और अब वह जल्द ही गुजरात की विमेन सेंट्रिक फिल्में देखी जाएंगी।
क्यों छोड़ा TMKOC?
नेहा मेहता के TMKOC छोड़ने के फैसले पर कोई बहुत बड़ा खुलासा नहीं हुआ है। हालांकि ऐसे अटकले बनाए जा रही थीं कि उनके और शो मेकर्स के बीच में आपसी मनमुटाव होने के कारण उन्हें शो छोड़ना पड़ा।
पिछले सालों में नेहा ने कई सारे बड़े इंटरव्यू दिए जिसे उन्होंने बताया कि उन्हें शो छोड़ने पर काफी सलाह मिल रही है। हालांकि जो पर उनके वापस आने के बाद भी चली थी लेकिन वह किन्ही कारणों से शो पर वापस नहीं आई।
एक इंटरव्यू में नेहा मेहता ने बताया कि शो छोड़ने के बाद उन्हे एहसास हुआ कि वह और भी ज्यादा बड़ी चीजों को हासिल करने की कैपेबिलिटी रखती हैं।
नेहा मेहता जल्दी दिखेंगी विमेन सेंट्रिक फिल्म में
अभिनेत्री को जल्द ही एक विमेन सेंट्रिक गुजराती फिल्म में देखा जाएगा जिसमें उन्होंने अहम रोल निभाया है। उनके फैंस उनकी नई फिल्म देखने के लिए बहुत बेक़रार हैं।
इस फिल्म की स्टोरी नवदुर्गा से जुड़ी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है हालांकि अभी इसकी रिलीज डेट नहीं बताई गई है।
नेहा मेहता को कई बॉलीवुड ड्रामा में देखा गया है। उन्होंने EMI फिल्म में उर्मिला मतोंडकर की दोस्त का किरदार निभाया था।