Advertisment

क्यों है बच्चों के लिए ट्रेवल करना ज़रूरी ?

author-image
Swati Bundela
New Update
बच्चों के लिए ट्रेवल करना जरुरी इसलिए है क्योंकि ट्रेवल करने से बच्चे की मेन्टल, फिजिकल और सोशल ग्रोथ होती है। 2020 एक साल साल रहा है जब हमने ज्यादातर वक़्त घरों में बंद हो कर ही बिताया था। कोरोना वायरस बीमारी ने बड़े ही अच्छे तरीके से समझाया है की ट्रेवल करने के क्या फायदे होतें हैं। घर से बाहर जाना हवा पानी बदलना इससे हमारी हेल्थ पर बहुत फर्क पढता है। कोरोना वायरस के चलते मेन्टल हेल्थ के केसिस बहुत ज्यादा बड़े हैं।
Advertisment


मेन्टल ग्रोथ की वजह से है बच्चों के लिए ट्रेवल जरुरी



जब बच्चा एक घर में बंद होता है तो उसकी जो मेन्टल ग्रोथ है वो सीमित हो जाती है। उस सीमित मेन्टल ग्रोथ को फिर से स्टार्ट करने के लिए जरुरी होता है ट्रेवल करना। बच्चे का माइंड बचपन में काफी चीज़ें देखता है सीखता है और उसकी ओवरआल ग्रोथ और
Advertisment
पर्सनालिटी डेवलपमेंट में हेल्प होती है। बच्चे के आईक्यू लेवल बढ़ता है उसको जगह जगह की जानकारी हो जाती है और वो कुए की मेडक की तरह सीमित नहीं रह जाता।

सोशल डेवलपमेंट

Advertisment


जब बच्चा घर से बाहर कहीं ट्रिप पर जाता है तो चार लोगों से मिलता है बात करता है इस से उसको बात करने के तरीके और कम्युनिकेशन स्किल्स बहुत अच्छी होती है। अगर बच्चे बाहर नहीं जायेंगे और कम लोगों के बीच रहेंगे तो उनका कॉन्फिडेंस कम होता है और अगर उन्हें फ्यूचर नै कही बाहर जाना हो तो वो अकेले नहीं जापाते लो कॉन्फिडेंस लेवल की वजह से ।

कल्चरल ग्रोथ



इंडिया अलग अलग भाषा और संस्कृतियों से मिलके बनता है। जहाँ अनगिनत भाषाएं, रीति रिवाज, कहानियाँ और नई चीज़ें देखने को मिलती हैं इसलिए बच्चों के लिए ट्रेवल करना ज़रूरी है ताकि इन सबके बारें में उनको नई जानकारी मिले। इन सब चीज़ों से मिलकर बच्चे के दिमाग खुलता है और उनमे समझदारी आती है। ट्रैवेलिंग करने से बच्चे के दिमाग रिफ्रेश होता है जिससे उनकी ग्रोथ में कोई रुकावट नहीं आती।
पेरेंटिंग
Advertisment