/hindi/media/post_banners/uYX74f7pkMDXIS1iIwQb.png)
Trending Video Of Lady Constable: मुंबई के सैंडहार्ट रोड स्टेशन की घटना का वीडियो बहुत ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो में एक बुजुर्ग महिला की चलती ट्रेन से जान बचने वाली महिला कांस्टेबल को लोग खूब बधाईयां दे रहें हैं। अगर आप भी ट्रेंड को फॉलो करते हैं तो आपने भी ये वीडियो जरूर देखी होगी। अगर नहीं तो अभी आप इंडिया रेलवे के ट्विटर अकाउंट पर इस वीडियो को देख सकते हैं जिसमें महिला कांस्टेबल की बहादुरी को कैद किया गया है।
Trending Video Of Lady Constable: चलती ट्रेन से बुजुर्ग महिला को बचाया
अगर आप भारतीय रेलवे के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल को फॉलो करते हैं, तो संभावना है कि आपने विभिन्न पोस्ट देखे होंगे जो लोगों को चलती ट्रेन में न चढ़ने या न चढ़ने की चेतावनी देते हैं। फिर भी, सावधानी के विपरीत, ऐसे लोग हैं जो ऐसा करने की कोशिश करते हैं और अक्सर अपनी जान जोखिम में डाल देते हैं। ठीक उसी तरह जैसे मुंबई के एक स्टेशन पर हुई एक बुजुर्ग महिला से जुड़ी यह घटना। घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिला फिसल गई लेकिन शुक्र है कि प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक कांस्टेबल ने उसे बचा लिया।
वीडियो के साथ साझा किया गया कैप्शन में बताया गया है कि यह घटना मुंबई के सैंडहार्ट रोड रेलवे स्टेशन पर हुई। चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में 50 वर्षीय महिला फिसल गई और उसे ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल सपना गोलकर ने बचा लिया। वीडियो में भारतीय रेलवे ने चेतावनी भी दी है।
https://twitter.com/RailMinIndia/status/1451559026790060033?s=20
ये वायरल पोस्ट करीब दो दिन पहले इंडियन रेलवे ने अपने ऑफिसियल अकाउंट पर पोस्ट किया था और तब से लेकर आजतक में इसे करीब 35,000 व्यूज मिल चुके हैं और पोस्ट पर कई लोगों ने कमेंट भी किया है। ज्यादातर कमेंट में महिला कांस्टेबल की बहादुरी की काफी तारीफ़ हो रही है।