UP Police News: शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला से पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

UP Police News: यूपी के इटावा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आरही है जहाँ एक नवविवाहित महिला ने पलिस कर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नवविवाहित महिला ने आरोप लगाया है कि पहले इटावा जिले में तैनात एक पुलिस निरीक्षक ने जांच के नाम पर धमकी देकर कई बार दुष्कर्म किया। महिला ने आरोप लगाया है कि उसके पिता और भाई को जान से मारने की धमकी देकर होटल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया।

UP Police News: शिकायत दर्ज कराने पहुंची महिला से पुलिसकर्मी ने किया दुष्कर्म

इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि प्रारंभिक जांच में महिला के आरोप सही पाए गए और आरोपी इंस्पेक्टर को महोबा से इटावा लाया गया है। आरोपित निरीक्षक महोबा के कुलपहाड़ थाना प्रभारी के पद पर तैनात है। साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता के मुताबिक, वह एक मामले के सिलसिले में आरोपी इंस्पेक्टर से मिली थी।

Advertisment

महिला ने कहा कि 28 जनवरी 2021 को जब वह थाने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने उसके साथ इटावा कोर्ट में बयान देने को कहा। पुलिस निरीक्षक उसे एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। उसने उसकी अश्लील तस्वीरें खींचीं और मोबाइल से वीडियो भी बना लिया।

बता दें कि पीड़िता की हाल फिलहाल में ही शादी हुई है। उसकी शादी चकरनगर इलाके के एक शख्स से हुई है और वह अपने और अपने पति के बीच हुए विवाद के सिलसिले में पुलिस के पास गई थी।

महिला के मुताबिक, वैवाहिक मामलों में चल रही अनबन के खिलाफ महिला को शिकायत दर्ज करनी थी, जिसके लिए वो थाने पहुंची। उस वक़्त कथित आरोपी इंस्पेक्टर ने शिकायत तो दर्ज कर ली लेकिन समय समय पर महिला को होटल में बुलाता रहा। वहां इंस्पेक्टर ने कई बार महिला के साथ दुष्कर्म किया।

Advertisment

दुष्कर्म के वक़्त इंस्पेक्टर ने पीड़िता कि अश्लील तस्वीरें ले ली और उसके बाद महिला और उसके पति को ब्लैकमेल करने लगा। इस धमकी के एवज में इंस्पेक्टर ने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पिता ने आरोपी निरीक्षक के लिए कड़ी सजा की मांग की है। महिला का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया जाएगा, हालांकि मामले की जांच अभी भी जारी है। 


न्यूज़