Advertisment

Female Condom: फीमेल कॉन्डम कैसे यूज़ करे? फीमेल कॉन्डम को इस्तेमाल करते वक्त ध्यान रखे ये 5 बातें

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

फीमेल कॉन्डम कैसे यूज़ करे? फीमेल कॉन्डम, मेेल कॉन्डम की तुलना में कम लोकप्रिय हैं। फीमेल कॉन्डम बाजारों में, मेडिकल स्टोर में भी ज्यादातर उपलब्ध नहीं होता है और मेल कॉन्डम की तुलना में फीमेल कॉन्डम थोड़ा मेहेंगा होता है। फीमेल कॉन्डम थोड़ा बड़ा होता है और अंत में एक रिंग होती है। इसे वजाइना के माध्यम से अंदर की ओर धकेलने की आवश्यकता होती है जबकि रिंग कंडोम के अंत में खुली रहती है। एक बार पहनने के बाद कंडोम वजाइना की दीवारों के साथ चिपक जाता है, प्रेगनेंसी का खतरा कम हो जाता है। हालाँकि, फीमेल कॉन्डम ज्यादा खरीदा नहीं जाता हैं, लेकिन फिर भी आज हम आपको फीमेल कॉन्डम को इस्तेमाल करते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

फीमेल कॉन्डम कैसे यूज़ करे? फीमेल कॉन्डम इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें इन 5 बातों का 


Advertisment

1. सिर्फ एक कॉन्डम का इस्तेमाल करें 

कभी भी फीमेल कॉन्डम को साथ में नहीं पहना चाहिए अगर आपके पार्टनर ने मेल कॉन्डम पहना है। अगर आप दोनों कॉन्डम पहनते हैं तो फिक्शन (fiction) बढ़ सकती है और कॉन्डम के फटने का खतरा बढ़ जाता है। 

2. कब इस्तेमाल कर सकते हैं

Advertisment

फीमेल कॉन्डम को इंटरकोर्स के 8 घंटे पहले पहन सकते हैं ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो और आप कंफर्टेबल हो जाएं। फीमेल कॉन्डम को प्रेगनेंसी के दौरान भी पहन सकते हैं। मेल कॉन्डम की तरह ही फीमेल कॉन्डम को दुबारा इस्तमाल नहीं करना चाहिए। 

3. लुब्रिकेंट का इस्तेमाल करें 

फीमेल कॉन्डम का इस्तमाल करते समय ऑयल और वॉटर लुब्रिकेंट का प्रयोग किया जा सकता है। लुब्रिकेंट को आराम और प्रभावशीलता में सुधार करने के लिए भी इस्तमाल किया जाता है। लुब्रिकेंट को सीमित मात्रा में ही इस्तमाल करें वरना कॉन्डम के फटने की संभावना बढ़ सकती है।

Advertisment

4. फीमेल कॉन्डम के फायदे 

फीमेल कॉन्डम, मेल कॉन्डम के समान ही कही लाभ/फायदे प्रदान करता है। इसके कुछ अनोखे फायदे भी हैं जेसे की कोई साइड इफेक्ट नहीं होता, प्रेगनेंसी और STD से बचाव, इसमें लेटेक्स (latex) नहीं होता।

5. फीमेल कॉन्डम के नुकसान 

Advertisment

फीमेल कॉन्डम काफी स्ट्रॉन्ग होता है लेकिन अगर इसे सही तरीके से ना पहना जाए तो इसके फटने की संभावना बढ़ जाती है। प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए मेल कॉन्डम फीमेल कॉन्डम से ज्यादा प्रभावी है। मेल कॉन्डम 98% तक प्रोटेक्शन देता है वहीं फीमेल कॉन्डम सिर्फ 75-80% है। 



Advertisment


सेहत
Advertisment