Advertisment

जानिए U.P के 5 जाने-माने NGO's के नाम और उनके अच्छे काम

author-image
Swati Bundela
एडिट
New Update

एनजीओ (NGO) यानि – गैर सरकारी संगठन (Non-governmental organization)। यह एक निजी (private) संगठन होता है , जिसका मुख्य उद्देश्य सामाजिक कल्याण करना है। इसे कुछ लोगों के ग्रुप द्वारा चलाया जाता है। भारत में तमाम ऐसे NGO's हैं, जो जगह-जगह पर सोशल वर्क पर काम कर रहे हैं। यह अपने अच्छे काम के चलते देशभर में बहुत सराहे भी जाते हैं। इन्हीं में से आज हम U.P के 5 जाने-माने NGO के बारे में आपको बताएंगे (uttar pradesh ke ngo)

Advertisment

U.P के 5 जाने-माने NGO (uttar pradesh ke ngo)



1. नीड इंडिया ( Need India )

Advertisment

नीड इंडिया ( Need India ) NGO कई अलग-अलग टॉपिक्स पर सफल काम कर रहा है , ये प्रदेशभर में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुका है। इस NGO की स्थापना सन् 1995 में हुई थी ।आजीविका उत्पादन ( Livelihood Generation ) , कार्यात्मक शिक्षा ( Functional Education ) , महिला सशक्तिकरण ( Women Empowerment ) , उचित व्यापार ( Fair Trade ), स्वास्थ्य और स्वच्छता ( Health and Sanitation ), सामाजिक उद्यम ( Social Enterprises ), माइक्रो क्रेडिट ( Micro Credit ), क्षमता निर्माण ( Capacity Building ) आदि फिल्ड्स  में यह NGO काम करता है।

2. फूड फॉर लाइफ वृंदावन ( Food For Life Vrindavan )

फूड फॉर लाइफ वृंदावन NGO वर्ष 1991 से वृंदावन में काम कर रहा है। यह एनजीओ मुफ़्त में गरीबों को खाना खिलाता है , और साथ-ही पेड़-पौधे लगाना, पेपर रिसाइकिलिंग (Paper Recycling ) जैसे कामों में भी अपना योगदान देता है।

Advertisment

फूड फॉर लाइफ वृंदावन अपने स्कूल्स भी चलाता है जिसमें वह गरीब बेटियों को मुफ़्त की शिक्षा व भोजन देता है और उनकी ज़िंदगी को संवारने का काम करता है।

 3. वात्सल्य ( Vatsalya )

वात्सल्य वर्ष 1995 में मेडिकल पेशेवरों द्वारा '' स्वास्थ संसाधन केंद्र '' ( Resource Center on Health ) के रूप में स्थापित किया गया था। यह NGO विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब तक, बेहतरीन स्वास्थ सेवाएँ पहुँचाता हैं। बीते कुछ वर्षों से वात्सल्य , लैंगिक समानता ( gender equality) को बड़ावा देने के लिए भी काम कर रहा हैं।

Advertisment

आज एनजीओ - वात्सल्य विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करता हैं जैसे कि HIV-AIDS के बारें में जागरूकता , बालिका भ्रूणहत्या ( Girl feticide ) जैसे गंभीर अपराध के बारें में लोगों को जागरूक करना और उसके खिलाफ़ उचित कदम उठाना , चाइल्ड सेंटर कम्युनिटी डेवलपमेंट आदि कई कार्य इस NGO के द्वारा किये जाते हैं। कई वर्षों से वात्सल्य उत्तर प्रदेश के विकास में योगदान दे रहा है।

4. विद्या एण्ड चाइल्ड ( Vidya and Child )

विद्या एण्ड चाइल्ड एनजीओ की शुरुवात वर्ष 1998 में हुई। यह एनजीओ आर्थिकरूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा प्रदान करता है और उनका सम्पूर्ण विकास करने पर भी जोर देता है । नर्सरी से लेकर कक्षा 12th तक यहाँ बच्चों को बेहतरीन शिक्षा मिलती है और इन कक्षाओं से आगे की पढ़ाई में भी यह NGO बच्चों की मदद करता है।

Advertisment

5. अभिनव इंडिया ( Abhinav India )

अभिनव इंडिया की शुरूआत एक छोटे से NGO के रूप में सन् 1995  में हुई। मगर आज यह NGO अपने बेहतरीन कार्य के चलते , प्रदेशभर में अपनी गहरी छाप छोड़ चुका हैं।

एनजीओ अभिनव इंडिया विभिन्न विषयों में काम कर रहा हैं , उदाहरण के लिए – महिला सशक्तिकरण ( Women Empowerment ), महिलाओं के लिए कौशल विकास ( Skill Enhancement for Women ) , स्कूल के बच्चों के लिए स्वच्छता किट प्रदान करवाना ( Sanitation Kit for School Children’s ) , शहरी गरीबों के लिए स्वच्छता कार्यक्रम (Sanitation Program for Urban Poor ) , सुरक्षित पेयजल और स्वच्छता की देखरेख ( Safe Drinking Water and Sanitation ) , स्वास्थ और परिवार कल्याण ( Health and Family Welfare ) , कृषि स्कूल ( Farm Schools ) , कृषि ( Agriculture ) और अन्य कई एरिया में काम करते हैं।

Advertisment

ये थें U.P के 5 जाने-माने NGO (Famous NGO of U.P in Hindi)।







#Inspirational Women uttar pradesh ke famous ngo
Advertisment