Advertisment

Corona Vaccine Update : वैक्सीन लगे लोगों में कोरोना के मामले ज्यादा देखने को मिल रहे हैं

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

कोरोना के खिलाफ क्या वैक्सीन असरदार नहीं है?


एक वैक्सीन के सिंगल डोज़ से तो इसके खिलाफ बहुत कम प्रोटेक्शन ही होता है। दूसरे डोज़ से इतना प्रोटेक्शन हो सकता है कि आप सीरियस नहीं होंगे। हमें ये याद रखने की जरुरत है कि कोरोना की वैक्सीन हमें पूरी तरीके से बीमारी से नहीं बचती है बस बीमारी को गंभीर होने से बचाती है।
Advertisment

Pfizer वैक्सीन का पहला डोज़ कोरोना के खिलाफ 33 % इफेक्टिव है और दूसरा डोज़ 88 % इफेक्टिव। इसके बाद AstraZeneca वैक्सीन पहले डोज़ के बाद 33 % और दूसरे के बाद 60 % तक इफेक्टिव है।

अभी फिल्हाल जो वैक्सीन
Advertisment
इंडिया में इस्तेमाल की जा रही है उनके खिलाफ भी ये इसी तरीके से असरदार होगा। वैक्सीन और डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर अभी सब जगह स्टडीज चल रही हैं।
Advertisment

कोरोना के खिलाफ जंग में अभी हमें बहुत कुछ सीखना बाकि है और इसके लिए हम लगातार शोध कर रहे हैं और नयी चीज़ें सीख रहे हैं। ऐसे में सबसे जरुरी है कि हम हिम्मत न हारें और चीज़ों को सीखते रहें।

जिस स्पीड में हमें वैक्सीन लग रही हैं उसे और तेज करने की जरुरत है ताकि हमें और किसी कोरोना लहर का सामना न करना पड़े। इंडिया में ऐसा नहीं है कि सिर्फ डेल्टा वैरिएंट ही है हमारे आस पास और भी वैरिएंट बने हैं लेकिन वो इतने ज्यादा खतरनाक नहीं हैं।
सेहत
Advertisment