Advertisment

वेजाइनल इन्फेक्शन क्या है ? जानिए इसे ठीक करने के ये 5 तरीके

author-image
Swati Bundela
New Update

वेजाइनल इन्फेक्शन ठीक करने के तरीके - डॉ तान्या के अनुसार वेजाइनल इंफेक्शन एक तरह का फंगल इन्फेक्शन होता है जो काफी कम मात्रा में वेजाइना में पाया जाता है। अगर आपकी वेजाइना में फंगस ज्यादा हो जाए तो उससे संक्रमण या इंफेक्शन हो सकता है। ऐसे इंफेक्शन होने पर वेजाइना में खुजली बहुत ज़्यादा बढ़ जाती है। वेजाइनल इंफेक्शन से महिलाओं की वजाइना पर सफेद रंग के निशान पड़ जाते हैं और वहां से होने वाले डिस्चार्ज से बदबू आने लगती है।

Advertisment

वेजाइनल इन्फेक्शन होने के कारण-





  • ज्यादा एंटीबायोटिक्स लेना


  • एस्ट्रोजन लेवल में बढ़ोत्तरी


  • कमजोर रजिस्टेंस पावर


  • सेक्शुअली एक्टिव होना


  • हाई डायबिटीज़ वाली महिलाएं

     





Advertisment


वेजाइनल इंफेक्शन से छुटकारा ऐसे पाएं (vaginal infection theek karne ke tarike) -

वेजाइनल इन्फेक्शन ठीक कैसे करें - डॉ तान्या और एक्सपर्ट्स का मानना है कि प्राइवेट पार्ट के आस-पास साफ-सफाई न रखने से वेजाइना में इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए सबसे पहला काम आपको यही करना है कि आप अपने शरीर और वेजाइना की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। वेजाइना को हाइजीनिक रखने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें।

Advertisment




  • अच्छी तरह से सुखे कपड़ो का उपयोग करें। गीले कपडे या नमी वाले कपड़ों को न पहने।


  • अधिक टाइट कपड़े या पॉलिएस्टर और नायलॉन के बने कपड़े पहनने से बचें, क्योंकि इन कपड़ो में नमी जमा हो जाती है। सूती के कपड़ों का ज्यादा इस्तेमाल करें। इससे हवा का बहाव सही रहता है।


  • दूसरों की चीज़ों को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए, क्योंकि यह एक फंगल इंफेक्शन होने का कारण बन सकता है। दूसरे के कपड़े या सेनेटरी आइटम का यूज़ नहीं करें।


  • वेजाइना को बहुत अधिक बार धोनें से बचें। ऐसा करने से वहां ड्राइनेस हो जाती है। और इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।


  • किसी भी तरह के इंफेक्शन से बचने के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। विटामिन और प्रोटीन वालें फल-सब्जियां ज्यादा खानें चाहिए। इससे बॉडी की इम्युनिटी बढ़ती है और जल्दी इन्फेक्शन्स नहीं होते। वेजाइनल इन्फेक्शन ठीक करने के तरीके








सेहत वेजाइनल इन्फेक्शन ठीक करने के तरीके
Advertisment