Advertisment

वाइब्रेटर का इस्तेमाल करने के ये 7 फायदे

author-image
Swati Bundela
New Update
सेक्स वाइब्रेटर के बारे में आप ने सुना तो होगा ही। जी हां वही जिसका इस्तेमाल 'लस्ट स्टोरिज़' में 'कियारा आडवानी' और 'वीरे दी वेडिंग' में 'स्वरा भास्कर' करती हैं। सेक्स वाइब्रेटर उन टूल्स को कहते हैं, जो सेक्स में एंजॉयमेंट को बढ़ाने का काम करते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि यह केवल अकेले में ही आनंद देते हैं बल्कि अगर आप अपने पार्टनर के साथ हैं, तो भी सेक्स को और मजेदार बनाने के लिए वाइब्रेटर की हेल्प ली जा सकती है। लेकिन क्या आपको पता है कि इसके यूज़ करने के क्या-क्या फायदें हैं। अगर नहीं, तो हम आपको बताते हैं वाइब्रेटर के फायदें ।

Advertisment

जानिए वाइब्रेटर के फायदें (Benefits of Vibrator)



1. डिप्रेशन को दूर भगाता है

Advertisment


डिप्रेशन और तनाव को दूर करने के लिए वाइब्रेटर का यूज करना काफी अच्छा रहता है इससे जल्द ही ऑर्गेज़्म मिलता है और मूड अच्छा हो जाता है। सिर्फ डिप्रेशन ही नहीं बल्कि बहुत सी मानसिक समस्याओं को दूर करने में भी वाइब्रेटर बड़ी भूमिका निभाता है।

2. यौन संबंधी बीमारियों से बचाता है

Advertisment


ऑर्गेज़्म तक पहुंचने के बाद महिलाओं में जो संतुष्टि आती है उससे हार्मोन्स भी सही रहते हैं और वह बहुत सी यौन बीमारियों से भी दूर रहती हैं।

3. सेक्स परफॉर्मेंस बढ़ती है

Advertisment


अपने साथी के साथ टाय करने के बजाय आप वाइब्रेटर की मदद से सेक्स के अलग अलग तरीके सीख सकती हैं ओर पार्टनर को सरप्राइज कर सकती हैं।

4. सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ता है

Advertisment


इससे आप जब चाहें सेक्स ट्राय कर सकते हैं और अपने स्टैमिना को भी बढ़ा सकते हैं। वाइब्रेटर थकता नहीं है इसलिए जब आप इसका यूज लंबे समय तक करते हैं, तो आपका स्टैमिना भी बढ़ता है।

5. ऑर्गेज्म तक पहुंचाता है

Advertisment


एक रिसर्च में भी यह बात साबित हो गई है कि महिलाएं ऑर्गेज़्म को लेकर अपने पार्टनर से झूठ बोलती हैं कि उन्हें ऑर्गेज़्म की प्राप्ति हो गई है जबकि सच तो यह है कि ज्यादातर महिलाओं को ऑर्गेज़्म की प्राप्ति होती ही नहीं है। लेकिन वाइब्रेटर उन्हें उत्तेजना के चरम तक पहुंचाता है और उन्हें आसानी से ऑर्गेज़्म भी मिल जाता है। सेक्स करने से महिलाओं का ब्रेन वेव लेवल तेजी से बढ़ता है जिसका मतलब है कि उन्हें ऑर्गेज़्म तक पहुंचने में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है।

6. सिरदर्द और बदन दर्द में आराम

Advertisment


कई बार हम बहुत ज्यादा सिरदर्द और बॉडी पेन से परेशान हो रहे होते हैं। ऐसे में जब आप वाइब्रेटर का यूज करके ऑर्गेज़्म तक पहुंच जाते है तब बॉडी से इंडोर्फिन नामक हार्मोन निकलता हे जिससे हर तरह के दर्द में आराम मिलता है।

7. इसका प्रयोग करना सेफ है



यह एक ऐसा प्रोडक्ट है जिससे आनंद तो मिलता ही मिलता है और साथ ही प्रेगनेंसी आदि का खतरा नहीं होता।



ये सब थे वाइब्रेटर के फायदें । तो अगर आप वाइब्रेटर यूज़ भी करना चाहें तो आराम से कर सकती हैं।
सेहत वाइब्रेटर के फायदे
Advertisment