Jalsa Movie Review: विद्या बालन की जलसा मूवी का रिव्यु कैसा रहा? जानिए दर्शकों का रिएक्शन

author-image
Swati Bundela
New Update


Jalsa Movie Review: बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन की हाल में ही जलसा फिल्म रिलीज़ हुई है और इसका रिस्पांस बहुत ही अच्छा रहा है। यह फिल्म कल 18 मार्च को OTT पर रिलीज़ की गयी है और विद्या को इस में एक्टिंग के लिए बहुत तारीफें मिली हैं। यह एक क्राइम ड्रामा मूवी है और इसने दर्शकों को मूवी देखने के लिए बहुत आकर्षित किया है।

Advertisment

इस फिल्म में मुख्य रूप से दो महिलाओं पर फोकस किया गया है एक विद्या बालन जिन्होंने एक जर्नलिस्ट का किरदार निभाया है और एक उनकी हेल्पर शाह। हेल्पर की बेटी का देर रात रोड एक्सीडेंट हो जाता है और इसी के इर्द गिरफ फिर फिल्म की पूरी कहानी घूमती है।

Jalsa Movie Review: जलसा मूवी को लेकर दर्शकों का क्या रिएक्शन रहा?

जलसा मूवी को लेकर दर्शकों का रिएक्शन बहुत ही अच्छा रहा है। एक ने कहा इस फिल्म में विद्या एकदम निडर दिखीं और यह किसी भी रोल को बखूबी निभाती हैं। वहीँ शेफाली शाह के लिए कहा कि यह किसी को भी अपनी तेज़ आँखों से मार सकती हैं।

वहीँ दूसरे दर्शक श्रेष्ठा दुबे ने लिखा अमेज़न प्राइम वीडियोस को विद्या बालन की एक्टिंग को लेकर कुछ भी कहने की जरुरत नहीं है। इन्होंने सबको एकदम चुप करा दिया है इनकी दमदार परफॉरमेंस से। क्या आर्टिस्ट हैं !

Advertisment

फिल्म मेकर कुषाण नंदी ने कहा विद्या बालन और शेफाली शाह आज के टाइम की सबसे बेस्ट एक्टर्स हैं और इसको सुरेश राणा ने बिना किसी गलती के डायरेक्ट करके इस फिल्म को एक सक्सेसफुल फिल्म बना दिया है।

विद्या बालन कहानी और कहानी 2 जैसी मिस्ट्री थ्रिलर, फुल ऑफ़ सस्पेंस जैसी फिल्मो के लिए जानी है। उनकी बेहतरीन परफॉरमेंस ऐसी फिल्मों को और भी रोमांचकारी बना देती है। इस शेरनी के साथ एक और  बेहतरीन अदाकारा शेफाली शाह जब यह दोनों मिल जाए तो  फिल्म तो पावर पैक और इंटरेस्टिंग तो  होगी ही। जब “जलसा” फिल्म के लिए इन दोनों का नाम सामने आया फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतज़ार कर रहे थे। 





एंटरटेनमेंट