Advertisment

जानिए विद्या बालन की बेस्ट एक्टिंग वाली इन 5 फिल्मों के नाम

author-image
Swati Bundela
New Update
विद्या बालन फिल्म इंडस्ट्री की उन कामयाब एक्ट्रेस में से एक हैं, जिन्होंने सभी गलतफहमियों को दूर कर अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से सभी को यकीन दिलाया है कि हीरोइन होने के लिए अभिनय और कला की जरूरत होती है, जो उनके पास बखूबी है। उन्होंने कमर्शियली भी कामयाबी हासिल की है और अपने अभिनय का वह पहले ही लोहा मनवा चुकी हैं।
Advertisment
विद्या बालन की बेस्ट फिल्में

आइये आपको बताएं उनकी कुछ बेस्ट परफॉरमेंस वाली 5 फिल्मों  के नाम (Vidya balan ki best filmein )विद्या बालन की बेस्ट फिल्में

Advertisment

1-परिणीता


2005 में फिल्म 'परिणीता' से विद्या ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। एक न्यूकमर के रूप में उन्होंने बेहद ही अच्छा काम किया था।
Advertisment

2- भूल भुलैया


2007 में आई
Advertisment
भूल भुलैया फिल्म में विद्या बालन ने मंजुलिका के रोल से खूब चर्चा हासिल की थी। सभी ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ की थी।

3- पा

Advertisment

अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन की ये पहली फिल्म थी। वहीं, विद्या बालन को पहला फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला।

4- इश्किया

Advertisment

बोल्ड रोल को सलीके से निभाने की कला सिर्फ विद्या बालन ही जानती है। 2010 में आई ये फिल्म न केवल सफल हुई बल्कि विद्या को इसके लिए फिल्मफेयर का क्रिटिक्स अवॉर्ड भी मिला। विद्या बालन की बेस्ट फिल्में
Advertisment

5-द डर्टी पिक्चर विद्या बालन की बेस्ट फिल्में


इस फ़िल्म से विद्या बालन सीधे टॉप एक्ट्रेस में शुमार हो गई। फिल्म में उन्होंने सिल्क स्मिता की कहानी को बयां किया। इस फिल्म के लिए विद्या को नेशनल अवॉर्ड से लेकर फिल्मफेयर अवॉर्ड तक की लाइन लग गई थी।

विद्या बालन की परिणीति हो या फिर शुकंतला देवी, उन्होंने पर्दे पर वो सब किरदार निभाए हैं जो एक महिला, समाज और कई कड़वी सच्चाई को पेश करती हैं।
एंटरटेनमेंट विद्या बालन की बेस्ट फिल्में
Advertisment