Ellipsis Entertainment की अगली फिल्म में प्रतीक गांधी के ऑपोज़िट नज़र आएगी विद्या बालन

Swati Bundela
19 Jun 2021
Ellipsis Entertainment की अगली फिल्म में प्रतीक गांधी के ऑपोज़िट नज़र आएगी विद्या बालन Ellipsis Entertainment की अगली फिल्म में प्रतीक गांधी के ऑपोज़िट नज़र आएगी विद्या बालन
विद्या बालन न्यू प्रॉजेक्ट : विद्या बालन (Vidya Balan) फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं और उनके नाम पर कुछ अद्भुत फिल्में हैं। एक महीने पहले यह खबर आई थी कि विद्या अपने अगले प्रॉजेक्ट के लिए Ellipsis Entertainment के प्रड्यूसर तनुज गर्ग और अतुल कसबेकर के साथ बातचीत कर रही हैं। लेकिन अब इस खबर पर पर मोहर भी लग गई है।

उन्होंने इससे पहले फिल्म तुम्हारी सुलु के लिए उनके साथ काम किया था। यह बताया जा रहा है कि यह फिल्म realistic slice of drama film है जो लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के बाद फ्लोर पर जाएगी।

विद्या बालन न्यू प्रॉजेक्ट : फिल्म में विद्या बालन के ऑपोज़िट स्कैम 1992 एक्टर प्रतीक गांधी नज़र आएंगे


खबरों के मुताबिक़ Ellipsis Entertainment द्वारा बन रही इस फिल्म में विद्या के साथ अभिनेता प्रतीक गांधी भी होंगे। प्रतीक वेब सीरीज स्कैम 1992 की सफलता से फेमस हुए है। फिल्म में दोनों सितारे एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म की कहानी 2 कपल के इर्द गिर्द घूमेगी। विद्या और प्रतीक को एक कपल की भूमिका निभाने के लिए चुना गया है।

हालांकि मेकर्स ने अभी तक अन्य जोड़ी की भूमिका निभाने के लिए एक्टर्स को फाइनल नहीं किया है। फिल्म का उद्देश्य नए जमाने की कहानी के माध्यम से social patriarchy को चुनौती देना है।

यह फिल्म शिरशा गुहा थौर्टा की डेब्यू डायरेक्शन होगी


इस फिल्म को Ad filmmaker शिरशा गुहा थौर्टा डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने पहले राम गोपाल वर्मा को उनकी फिल्मों रण, फुंक और कॉन्ट्रैक्ट में सहायता की थी और विद्या बालन स्टारर फिल्म के साथ अपने डायरेक्शन की शुरुवात करेंगे। फिल्म के इस साल के अंत में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है और इसे मुंबई और दक्षिण भारत में 45 दिनों के शेड्यूल पर शूट किया जाएगा।

विद्या बालन ने एक और प्रोजेक्ट साइन किया है जिसमें वह सुरेश त्रिवेणी के डायरेक्शन में शेफाली शाह के साथ नजर आएंगी। त्रिवेणी द्वारा डिरेक्टेड फिल्म पूरी करने के बाद अभिनेता तनुज गर्ग की फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे।

 
अगला आर्टिकल