/hindi/media/post_banners/SNFhd3Z9Oo3zxYsPFp5N.png)
Vikram Batra Parents on Shershaah - शेरशाह फिल्म के गाने और फिल्म आजकल सभी की जुबान पर हैं। इसके गाने इतने फेमस हो चुके हैं कि हर जगह वही सुनाई देते हैं। फिल्म शेरशाह में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कप्तान विक्रम बत्रा का किरदार निभाया था और एक रियल लाइफ स्टोरी दर्शायी थी। विक्रम बत्रा के पेरेंट्स ने कहा कि फिल्म अच्छे तरीके से बनी है और उनको पसंद आयी है। इसके अलावा इन्होंने कहा कि कियारा यानि डिंपल हमेशा यादों के सहारे ही जिएगी। इस फिल्म में विक्रम बत्रा की मंगेतर डिंपल चीमा का किरदार कियारा अडवाणी ने निभाया था।
शेरशाह मूवी आप फ़िलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म में डिंपल और विक्रम की लव स्टोरी बेहद खास है और इसके लोग दीवाने हो रहे हैं। इस फिल्म में की एक सीन में ऐसा दिखाया गया है जहाँ विक्रम बत्रा यानि सिद्दार्थ अपना अंगूठा काटकर किआरा की महज भर देता है लेकिन विक्रम की छोटे भाई ने साफ़ साफ़ इंकार किया है कि इनकी कभी इंगेजमेंट ही नहीं हुई है।
फिल्म में और असल ज़िन्दगी में डिंपल हमेशा विक्रम का इंतज़ार करती हैं और उसके शहीद होने की बाद भी शादी नहीं करती हैं। इन्होंने आज तक शादी नहीं की है और इनके घर वालों का कहना है कि इन्होंने कई बार बोलै लेकिन डिंपल विक्रम की विध्वा बनकर ही रहती हैं। फ़िलहाल यह एक स्कूल में प्रोफेसर की जॉब करती हैं।
बत्रा और चीमा एक दूसरे से पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट की कॉलेज में मिले थे और इन्हे प्यार हो गया था। इसके बाद विक्रम का बीच में ही डिफेन्स का एग्जाम क्लियर हो गया था और यह ट्रेनिंग की लिए चले गए थे। इनके जाने की बाद इनकी लव स्टोरी का एन्ड नहीं हुआ बल्कि और मजबूत होती गयी। धीरे धीरे इनका प्यार इतना बढ़जाता है कि यह पूरी ज़िन्दगी साथ बिताने का सोच लेते हैं।
विक्रम आर्मी से बीच बीच में घर आया करते थे तब एक बार चीमा ने इनकी शादी की बात उठायी तब विक्रम ने अपना अंगूठा काटकर इनकी मांग भर दी थी।
शेरशाह मूवी आप फ़िलहाल अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। फिल्म में डिंपल और विक्रम की लव स्टोरी बेहद खास है और इसके लोग दीवाने हो रहे हैं। इस फिल्म में की एक सीन में ऐसा दिखाया गया है जहाँ विक्रम बत्रा यानि सिद्दार्थ अपना अंगूठा काटकर किआरा की महज भर देता है लेकिन विक्रम की छोटे भाई ने साफ़ साफ़ इंकार किया है कि इनकी कभी इंगेजमेंट ही नहीं हुई है।
फिल्म में और असल ज़िन्दगी में डिंपल हमेशा विक्रम का इंतज़ार करती हैं और उसके शहीद होने की बाद भी शादी नहीं करती हैं। इन्होंने आज तक शादी नहीं की है और इनके घर वालों का कहना है कि इन्होंने कई बार बोलै लेकिन डिंपल विक्रम की विध्वा बनकर ही रहती हैं। फ़िलहाल यह एक स्कूल में प्रोफेसर की जॉब करती हैं।
बत्रा और डिंपल की लव स्टोरी कैसी है?
बत्रा और चीमा एक दूसरे से पहली बार पोस्ट ग्रेजुएट की कॉलेज में मिले थे और इन्हे प्यार हो गया था। इसके बाद विक्रम का बीच में ही डिफेन्स का एग्जाम क्लियर हो गया था और यह ट्रेनिंग की लिए चले गए थे। इनके जाने की बाद इनकी लव स्टोरी का एन्ड नहीं हुआ बल्कि और मजबूत होती गयी। धीरे धीरे इनका प्यार इतना बढ़जाता है कि यह पूरी ज़िन्दगी साथ बिताने का सोच लेते हैं।
विक्रम आर्मी से बीच बीच में घर आया करते थे तब एक बार चीमा ने इनकी शादी की बात उठायी तब विक्रम ने अपना अंगूठा काटकर इनकी मांग भर दी थी।