New Update
प्रेग्नेंसी के दौरान वैक्सिंग - सही या गलत ?
प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग को सही और सेफ ही माना जाता है पर फिर भी हर महिला को कई तरह के प्रिकॉशंस लेने चाहिए।
प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग कराने के लिए आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखें-
- अपने आस पास साफ़ सफाई का ध्यान रखें
- पहले से ही इस्तेमाल की गई वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल दोबारा जा हो,
- डबल डिपिंग से बचें वर्ण इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।
- पिंपल्स, कट्स, रैशेज, स्कार टिश्यू , एक्ने वाले एरिया पर वैक्सिंग न कराएं।
प्रेगनेंसी के समय हेयर ग्रोथ
- हार्मोनल बदलावों के कारण प्रेगनेंट महिला के बालों और नाखूनों अपर असर पड़ता है।
- आपके शरीर के कई ऐसे हिस्सो पर भी बाल आना शुरू हो जाते हैं जहां पहले नही आए।
वैक्सिंग के साथ हेयर रिमूवल
वैक्स दो प्रकार की होती हैं -
- हार्ड वैक्स- यह वैक्स स्किन पर लगाने बाद खुद सूखकर उखड़ना शुरू हो जाती है। इसलिए ये नाजुक हिस्सों जैसे अंडर आर्म्स और बिकिनी के हिस्सों पर इस्तेमाल की जा सकती है।
- सॉफ्ट वैक्स - यह वैक्स स्किन पर लगाने के बाद , इस पर एक कपड़ा लगाने के बाद उसे खींचा जाता है।
प्रेगनेंसी के दौरान स्किन सेंसिटिविटी
आपके शरीर में बच्चे के मौजूद होने के कारण आपकी बॉडी ज्यादा खून और फ्लूड्स रिलीज करती है जिसके कारण आपकी स्किन और भी ज्यादा सॉफ्ट और सेंसिटिव हो जाती है जो वैक्सिंग के दर्द को और भी ज्यादा बढ़ात है।
अगर आपने कभी पहले वैक्सिंग नहीं कराई है तो यदा रखें कि प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग नहीं कराएं।