Advertisment

Waxing During Pregnancy : क्या प्रेग्नेंसी के दौरान वैक्सिंग कराना सही है ?

author-image
Swati Bundela
New Update
प्रेगनेंसी एक महिला की जिंदगी का बहुत ही कीमती समय होता है पर ऐसे समय में आपके शरीर में काफी बदलाव आते हैं जो शारीरिक और मानसिक रूप से महिला को प्रभावित करते हैं। तो कई महिलाओं के लिए ये सवाल एक बड़ी बात है कि प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग कराना सही है या नहीं ? तो आइए जानते हैं इससे जुड़ी जरूरी बातें

Advertisment

प्रेग्नेंसी के दौरान वैक्सिंग - सही या गलत ?



प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग को सही और सेफ ही माना जाता है पर फिर भी हर महिला को कई तरह के प्रिकॉशंस लेने चाहिए।

Advertisment


प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग कराने के लिए आपको इन बातों का ध्यान जरूर रखें-



  • अपने आस पास साफ़ सफाई का ध्यान रखें


  • पहले से ही इस्तेमाल की गई वैक्स स्ट्रिप्स का इस्तेमाल दोबारा जा हो,


  • डबल डिपिंग से बचें वर्ण इन्फेक्शन का खतरा बढ़ सकता है।


  • पिंपल्स, कट्स, रैशेज, स्कार टिश्यू , एक्ने वाले एरिया पर वैक्सिंग न कराएं।


Advertisment


प्रेगनेंसी के समय हेयर ग्रोथ



Advertisment


  • हार्मोनल बदलावों के कारण प्रेगनेंट महिला के बालों और नाखूनों अपर असर पड़ता है।


  • आपके शरीर के कई ऐसे हिस्सो पर भी बाल आना शुरू हो जाते हैं जहां पहले नही आए।




वैक्सिंग के साथ हेयर रिमूवल

Advertisment


वैक्स दो प्रकार की होती हैं -



  • हार्ड वैक्स- यह वैक्स स्किन पर लगाने बाद खुद सूखकर उखड़ना शुरू हो जाती है। इसलिए ये नाजुक हिस्सों जैसे अंडर आर्म्स और बिकिनी के हिस्सों पर इस्तेमाल की जा सकती है।


  • सॉफ्ट वैक्स - यह वैक्स स्किन पर लगाने के बाद , इस पर एक कपड़ा लगाने के बाद उसे खींचा जाता है।


Advertisment


प्रेगनेंसी के दौरान स्किन सेंसिटिविटी



आपके शरीर में बच्चे के मौजूद होने के कारण आपकी बॉडी ज्यादा खून और फ्लूड्स रिलीज करती है जिसके कारण आपकी स्किन और भी ज्यादा सॉफ्ट और सेंसिटिव हो जाती है जो वैक्सिंग के दर्द को और भी ज्यादा बढ़ात है।
Advertisment




अगर आपने कभी पहले वैक्सिंग नहीं कराई है तो यदा रखें कि प्रेगनेंसी के दौरान वैक्सिंग नहीं कराएं।
सेहत
Advertisment