Advertisment

Side Effects Of Loofah: लूफा के उपयोग से त्वचा पर क्या नुकसान पहुंचता है 

author-image
Swati Bundela
New Update


Advertisment

Side Effects Of Loofah:  लूफा का इस्तमाल काफी लोग करते हैं। लूफा त्वचा को साफ करने वाला प्रोडक्ट है जिससे प्लास्टिक से बनाया जाता है। इस पर लोग अक्सर साबुन और लिक्विड सोप डालकर त्वचा पर लगाते हैं। लूफा काफी सॉफ्ट होता है और त्वचा को स्क्रब करने के लिए इस्तमाल किया जाता है। लोगों का मानना है की लूफा स्किन से गंदगी को हटाने में मदद करता है, लेकिन लूफा आपकी त्वचा के लिए काफी हानिकारक साबित होता है। लूफा कई तरह से आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचाता है। 

लूफा के नुकसान: Side Effects Of Loofah


Advertisment

1. बैक्टीरिया

लूफा का इस्तमाल त्वचा से गंदगी हटाने के लिए किया जाता है। शरीर से गंदगी हटाने के बाद वो सारी अंडगी लूफा पर चिपक जाती है। लूफा में यह सारे ऑर्गेनिज्म और बैक्टरी जमा होने लगते है और  जब हम लूफा का इस्तमाल दुबारा करते हैं तब यह बैक्टीरिया दुबारा हमारी त्वचा पर आ जाते हैं जिससे बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। बैक्टीरिया का लूफा पर बढ़ने का एक कारण यह भी है की लूफा को अच्छे से सुखाया नहीं जाता, जिसकी वजह से बैक्टीरिया तेजी से बढ़ते हैं।

2. त्वचा पर कठोर

Advertisment

लूफा का इस्तमाल त्वचा को स्क्रब करने के लिए किया जाता है। जब हम त्वचा पर लूफा का इस्तमाल करते हैं तब स्किन से गंदगी हटाने के लिए लोग अक्सर लूफा को तेजी से स्किन पर रगड़ते हैं। जिससे स्किन पर रैशेज हो सकते हैं। इसके अलावा लूफा को रोज इस्तमाल करना स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकता है क्योंकि लूफा सेंसिटिव त्वचा पर बहुत अधिक कठोर हो सकता है और लालिमा और सूजन पैदा कर सकता है। 

3. लूफा की मेंटेनेंस

लूफा को खरीदते समय लोग काफी चीजों का ध्यान देते हैं जैसे क्वालिटी, सॉफ्टनेस लेकिन वहीं लूफा की मेंटेनेंस का कोई ध्यान नहीं देता। लूफा एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसको अच्छे से धोना पड़ता है, अच्छे से सुखाना पड़ता है, आदि। लूफा का साफ रखने के लिए इसको अच्छे से धूप में सुखाना चाहिए ताकि लूफा गिला न रहे और इसमें बैक्टीरिया न पैदा हों और लूफा(नेचुरल और स्पोंज) को 20 सेकंड के लिए माइक्रोवेव कर सकते हैं यां ब्लीच में डाल सकते हैं। 

Advertisment

4. लूफा की जगह क्या इस्तमाल करना चाहिए

लूफा को एक्सफोलिएशन और स्क्रब के लिए इस्तमाल किया जाता है, लेकिन लूफा हमारी त्वचा के लिए काफी नुकसानदायक साबित होता है। लूफा की जगह आप स्क्रब करने के लिए आ अपने हाथों का इस्तमाल करें। हाथ से त्वचा की गंदगी हटाने के लिए इस्तमाल करें, इससे गंदगी भी है हट जाती है और कोई इन्फेक्शन और रैशेज का खतरा भी नहीं होता।  


सेहत
Advertisment