New Update
पीरियड का ब्लड क्या बताता है?
1. हल्का गुलाबी रंग
अगर ब्लड हल्के गुलाबी रंग का है तो इसका मतलब आपके शरीर में एस्ट्रोजन (estrogen) का लेवल कम हो सकता है। एस्ट्रोजन हॉर्मोन (hormone) महिलाओं में ही होता है और यह हॉर्मोन के कारण ही एक महिला, महिला बनती है।
शरीर में एस्ट्रोजेन की कम मात्रा की वजह से ऑस्टियोपोरोसिस होने का ख़तरा होता है। इसलिए यदि ब्लड का रंग हल्का गुलाबी हो तो बिल्कुल लापरवाही न करें और अपनी डॉक्टर से संपर्क कर जरूरी राय लें ।
2. गाढ़ा भूरा रंग
अगर आपके पीरियड का ब्लड गाढ़ा भूरे रंग का है तो इसका मतलब है कि फ्लो हो रहा खून पुराना है। पुराने होने का मतलब ये खून लंबे समय तक आपके गर्भाशय में जमा रहा होगा।
3. पानी जैसा ब्लड
अगर आपको अपने पीरियड का ब्लड एकदम पानी जैसा लगता है तो आपको किसी न्यूट्रीशन की कमी हो सकती है। अपने डॉक्टर से संपर्क कर अपनी जरूरी जांचे कराएँ और लापरवाही करने से बचें।
4. ब्लड से बदबू
अगर आपको अपने पीरियड के ब्लड से बदबू आती है तो आपको शरीर में या तो कोई इन्फेक्शन हो सकता है या आप समय पर अपने पैड को नहीं बदलती हैं। लंबे समय तक पैड में ब्लड रहने से वो बदबू करने लगता है।
आपको हर 3 से 4 घंटे के अंतराल में अपने पैड को बदल लेना चाहिए। इससे आप इन्फेक्शन से भी बचेंगी और आपके पीरियड के ब्लड से बदबू भी नहीं आएगी। अपना सही कारण जानें और अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
5. सामान्य लाल रंग
अगर ब्लड सामान्य लाल रंग का है तो यह आपके लिए एक अच्छा संकेत है। और आप एकदम स्वस्थ हैं।
6. काला या बेहद गहरा रंग
अगर ब्लड काला या बेहद गहरे रंग का है तो यह आपकी सेहत के लिए अच्छा संकेत नहीं है। और हो सकता है कि आपके गर्भाशय में संक्रमण हो या कई बार यह गर्भपात का भी सूचक होता है। अगर आपको पीरियड्स के सभी दिनों में काले रंग या बेहद गहरे रंग का ब्लड फ्लो हो रहा हो तो बिना देर किए अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
7. हेवी क्लॉटिंग
अगर आपको अपने पीरियड्स के दौरान हेवी क्लॉटिंग की शिकायत रहती है तो आपके शरीर में प्रोजेस्ट्रोन (progesterone) की कमी हो सकती है या आपके शरीर में एस्ट्रोजन (estrogen) की मात्रा ज़्यादा हो सकती है।
बेहद ज्यादा क्लॉटिंग गंभीर बीमारियों का भी संकेत होता है। अपने डॉक्टर से इस मामले में जरूर बात करें और उनकी राय लें।