Weekend Ideas: क्या आप वीकेंड पर सिर्फ घर में बोर होते हैं? ट्राई करें यह इंटरेस्टिंग चीज़ें

author-image
Swati Bundela
New Update


Weekend Ideas: वीकेंड में लोग एकदम रिलैक्स वाले मूड में होते हैं। इसके लिए कई लोग बहुत से प्लान भी बनाते हैं लेकिन फिर आलस के मारे नहीं कर पाते हैं। बहुत से लोग बहुत कुछ करना चाहते हैं लेकिन उनके पास कोई अच्छा आईडिया नहीं होता है। वीकेंड पर हम कोशिश करते हैं कि हम घर के फैमिली के लोगों को टाइम दे और क्वालिटी टाइम बिताएं।

Advertisment

अपनी फेवरेट मूवीज देखें

अपना पसंदीदा खाना खाते खाते अपनी सारी पसंदीदा फिल्मों या सीरीज को देखना एक के बाद एक, हैरी पॉटर, ट्विलाइट, वैंपायर डायरीज़, यां जो भी आपको पसंद हो। कितना मज़ेदार और रोमांचक होगा क्योंंकि अपने पसंदीदा फील और सीरीज को देखने से एक अलग खुशी मिलती है। 

कराओके सेशन

संगीत में अपने दिल और शरीर को हील करने की ताकत होती है। संगीत हमें सभी प्रकार की भावनाओं को महसूस करने की अनुमति देता है जो हम अपने जीवन में अनुभव करते हैं। अपने घर में ही कराओके सेशन का बंदोबस्त करने के लिए सबसे पहले आपको चाहिए होगा एक लैपटॉप जिससे आप अपने टीवी को कनेक्ट करें अगर आपके टीवी में ब्राउज़र का ऑप्शन ना हो तो। 

फैमिली गेम्स खेलें

आप अपने परिवार के साथ कई सारी गेम्स खेल सकते हैं जैसे तंबोला, मोनोपली, पत्ते, और कैरम आदि। इन खेलों का अंत तब होता है जब कोई बार बार हारने के बाद खेल को बीच में छोड़कर चला जाए यां गेम बोर्ड ही उल्टा कर दे लेकिन उन छोटी छोटी हर में ही तो खुशी और हसी की ठहाके होते हैं जो शायद हमें जिंदगी बार एक दूसरे के साथ रहने का एक कारण दे देते हैं।

Advertisment

पेड़ पौधों की देखभाल

अगर आप फैमिली टाइम घर पर ही बिताना चाहते हैं और कहीं बाहर नहीं जाना चाहते हैं तो आप अपने बच्चों के साथ मिल कर घर पर गार्डनिंग भी कर सकतें हैं। पेड़ पौधों में खाद पानी दें और गमलों की साफ़ सफाई करें। इस से बच्चे भी खुश रहेंगे और आप अच्छा टाइम निकल जायेगा।

खाना बनाएं

आप अपने बच्चों के साथ मिलकर उनका मनपसंद खाना भी बना सकते हैं। ऐसा करने से आपका खाना भी बन जाएगा और आपके बच्चे भी खेल खेल में खाना बनाना सीख जाएंगे । ध्यान रखें की आप कुछ हेल्थी के बारे में ना सोचें और जो बच्चों को पसंद है वो बनाएं जैसे कि पिज़्ज़ा, बर्गर, आइस- क्रीम और चाट चटोनियाई । इसके बाद बच्चों के साथ डांस करें और फैमिली के सभी बड़े सदस्य चाची चाचा ताऊ ताई को बुलाएं।


एंटरटेनमेंट