Advertisment

मदर्स डे 2021 - प्रेगनेंसी में क्या क्या खाना चाहिए ?

author-image
Swati Bundela
New Update

Advertisment

1. कोरोना में सुरक्षा का ध्यान कैसे दें ?


आजकल सभी जगह कोरोना का खतरा बहुत ज्यादा है इसलिए आप जो कुछ भी कहते पीते हैं उनको अच्छे से धोकर साफ़ करते रहें। सीधा लाकर कुछ भी न खाएं और हर चीज़ बार बार धोएं और सैनीटाइज़ करें ।
Advertisment

2. क्या नॉनवेज रहेगा प्रेगनेंसी में फायदेमंद ?


अगर आप नॉन वेजीटेरियन हैं तो ये आपके लिए प्रेगनेंसी के लिए बहुत फायदेमंद है। आप अंडे, मछली और चिकन वगेरा बिना किसी रोक टोक के खा सकते हैं। इस से कुछ ऐसे पौष्टिक तत्व होते हैं जो बहुत फायदेमंद होते हैं।
Advertisment

3. बाहर का न खाएं


Advertisment
प्रेगनेंसी के वक़्त हमें कई तरीके की क्रेविंग्स होती हैं लेकिन आप इनको कण्ट्रोल में रखें और ज्यादा बाहर का ना खाएं। आप चाहें तो घर पर ही कुछ हैल्दी स्नैक्स बनाकर रखलें जैसे कि सीके हुए मखाने, देसी घी के बेसन के लड्डू और ड्राई फ्रूट्स का हलवा।

4. प्रोटीन जरूर लें

Advertisment

आप याद रखें कि आपके अंदर एक और जान पल रही है इसलिए हमेशा पौष्टिक चीज़ें खाते पीते रहें खास कर कि दाल , दूध और हरी सब्जियां।

5. हैल्दी चीज़ों पर ध्यान दें

Advertisment

वैसे तो आप बचपन से ही सुनते आये होंगे कि फ्रूट्स कितने ज्यादा फायदेमंद होते हैं। लेकिन आपको ये बात प्रेगनेंसी के दौरान भूलनी नहीं है। कम से कम दिन में एक वक़्त फल जरूर खाएं जैसे कि केला, सेब, अनार और तरबूज।
सेहत फूड पेरेंटिंग
Advertisment