Love Hostel: विक्रांत मेसी ने शाहरुख़ के साथ काम को लेकर क्या कहा? जानिए डिटेल्स

author-image
Swati Bundela
New Update


Love Hostel: लव हॉस्टल फिल्म में मुख्य एक्टर्स सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी हैं। इस फिल्म को शाहरुख़ खान के रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने प्रोडूस किया है। विक्रांत मेसी ने कई हिट फिल्में की हैं जैसे कि हसीन दिलरुबा और छपाक। लव हॉस्टल को लेकर मेसी ने कहा कि यह बहुत प्राउड महसूस कर रहे हैं कि उन्होंने यह स्टोरी की। मेसी का कहना है कि काफी लम्बे समय बाद ऐसी कोई फिल्म की है जिसको लेकर इनको नर्वस महसूस नहीं हो रहा है क्योंकि इन्होंने जो भी किया है उसको लेकर यह बहुत कॉंफिडेंट हैं।

विक्रांत मेसी ने शाहरुख़ के साथ काम (Love Hostel) को लेकर क्या कहा?

Advertisment

मेसी ने बताया कि यह सभी लोग फिल्म को देख चुके हैं और यह सब बहुत अच्छा फील कर रहे हैं कि इन्होंने इतनी अच्छी फिल्म बनाई। मेसी शाहरुख़ खान से बहुत ज्यादा खुश हैं। यह मेसी का शाहरुख़ के साथ पहला काम था उनके प्रिडक्शन हाउस के अंडर में। मेसी ने बताया कि शाहरुख़ हर एक चीज़ में इन्वॉल्व होते हैं जिससे उनका नाम जुड़ा हो उन्हें बहुत अच्छे से मालूम रहता था सेट पर क्या हो रहा? कब हो रहा है? और कैसे हो रहा है?

यह फिल्म का ट्रेलर 14 फरवरी को रिलीज़ कर दिया गया था । यह फिल्म ZEE5 की ओरिजिनल फिल्म है और 25 फरवरी को रिलीज़ क्र दी जाएगी।

लव हॉस्टल फिल्म की कहानी क्या है?

लव हॉस्टल फिल्म इसी महीने OTT पर रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है। यह फिल्म एक ऐसे कपल के बारे में जो अपने खतनाक परिवार से भागकर शादी कर लेते हैं। इसके बाद यह पुलिस के पास जाते हैं जो इन्हें एक हॉस्टल दे देते हैं रहने के लिए। इस फिल्म में एक्टर विक्रांत मेसी, सान्या मल्होत्रा और बॉबी देओल हैं। यह तीनों इस फिल्म में मुख्य किरदार में हैं।

Advertisment

इस फिल्म पर सबका ध्यान इसलिए भी ज्यादा गया है क्योंकि बहुत समय बाद शाहरुख़ खान ने कुछ सोशल मीडिया पर शेयर किया है जबसे आर्यन खान का ड्रग केस मामला हुआ है। सान्या मल्होत्रा और विक्रांत मेसी इनकी जोरदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। यह दोनों एक्टर इनकी फिल्मों का चुनाव भी काफी सोच समझकर करते हैं।


एंटरटेनमेंट